बांग्लादेश की टीम लम्बे समय बाद वनडे (BAN vs AFG) प्रारूप खेलेगी और उनके सामने घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान की चुनौती है। अफगानिस्तान के पास मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ स्पिन अटैक है और घरेलू टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती होने वाली है। हालांकि टीम के कप्तान तमीम इक़बाल ने कहा है कि उनकी टीम राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी का सामना करने के लिए बहुत अधिक चिंतित नहीं है। उन्होंने स्पिन विभाग में अफगानिस्तान की गहराई को स्वीकार किया। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की यह वनडे सीरीज आईसीसी सुपर लीग के अंतर्गत खेली जाएगी।
उनके खिलाफ वनडे प्रारूप में हमने अच्छा किया है - तमीम इक़बाल
मैच से एक दिन पहले तमीम ने कहा,
विशेष रूप से मैं किसी खास गेंदबाज के बारे में बात करने के लिए उत्सुक नहीं हूं, लेकिन बिना किसी संदेह के उनके पास एक क्वालिटी गेंदबाजी आक्रमण है और सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजी आक्रमणों में से एक हैं। लेकिन हमने विशेष रूप से वनडे प्रारूप में उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।
ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम इसे दोबारा नहीं कर सकते क्योंकि हमें बस खुद को लागू करना है। मुझे लगता है कि विपक्ष के बारे में सोचने के बजाय हमें यह सोचना होगा कि हम किस तरह से एप्रोच करना चाहते हैं और हमारी योजना क्या होगी?
तमीम ने आगे कहा कि वनडे में आपको 50 ओवर डालने होते हैं और तीन गेंदबाजों के साथ-साथ अन्य दो गेंदबाजों का भी बेहतर होना जरूरी होता है। मैं इस बात से इंकार नहीं करता कि वे अच्छे स्पिनर्स नहीं हैं लेकिन हमारा ध्यान केवल उन पर नहीं है।
तमीम ने इस बात की भी पुष्टि कि सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन वनडे सीरीज के दौरान नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। हालाँकि नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों लेकर अभी फैसला लिया जाना बाकी है।
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम
23 फरवरी, पहला वनडे मुकाबला (चट्टोग्राम)
25 फरवरी, दूसरा वनडे मुकाबला (चट्टोग्राम)
28 फरवरी, तीसरा वनडे मुकाबला (चट्टोग्राम)