इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाड़ी की आपस में हुई भिड़ंत, मैदान में माहौल हुआ गर्म; वीडियो आया सामने

तमीम इकबाल और एलेक्स हेल्स के बीच हुई भिड़ंत
तमीम इकबाल और एलेक्स हेल्स के बीच हुई भिड़ंत

Tamim Iqbal vs Alex Hales Fight Video Goes Viral : बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं। इस लीग में ना केवल बांग्लादेश बल्कि दुनिया भर के और भी कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी इस लीग में खेल रहे हैं। इस दौरान एलेक्स हेल्स की बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल की एक मैच के बाद लड़ाई हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं एलेक्स हेल्स ने तमीम इकबाल के ऊपर बड़ा आरोप भी लगाया है।

Ad

दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बारिशल और रंगपुर राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान मैच के बाद फॉर्च्यून बारिशल के कप्तान तमीम इकबाल और रंगपुर राइडर्स के एलेक्स हेल्स के बीच झड़प हो गई। यह घटना तब हुई जब मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एलेक्स हेल्स ने ऐसा चेहरा बनाया जो तमीम इकबाल को अपमानजनक लगा। इसी वजह से वो नाराज हो गए। इसी वजह से वो एलेक्स हेल्स की तरफ आगे बढ़े और कहा "आप इस तरह का व्यवहार क्यों कर रहे हैं। अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे सामने कहिए।" इसके बाद एलेक्स हेल्स भी चुप नहीं रहे और तमीम इकबाल को उन्होंने जवाब दिया। इसी वजह से मामला और बढ़ गया। इस झड़प का वीडियो भी सामने आया है।

youtube-cover
Ad

वहीं एलेक्स हेल्स ने तमीम इकबाल के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इकबाल ने उनसे ड्रग के कारण उनके ऊपर लगे बैन के बारे में बात की थी। क्रिकबज्ज के मुताबिक एलेक्स हेल्स ने कहा,

तमीम इकबाल मुझसे पूछ रहे थे कि ड्रग्स लेने के बाद बैन लगने की वजह से क्या मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई थी। वो मुझसे पूछ रहे थे कि क्या मैं अभी भी ड्रग्स ले रहा था। वो काफी खराब तरीके से बात कर रहे थे। यह काफी शर्मनाक चीज है, क्योंकि मैदान में जो चीजें होती हैं, वो मैदान के अंदर ही रह जाती हैं। लेकिन उसके लिए पर्सनल होना और वो भी मैच के बाद, मेरे हिसाब से यह काफी खराब चीज है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications