"ज्यादातर टीमें फिक्सर्स के पास हैं"- पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने BCCI पर साधा निशाना: IPL को लेकर किया चौंकाने वाला दावा 

India-IPL T20 - Source: Getty
India-IPL T20 - Source: Getty

Tanveer Ahmed Shocking Claim: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आईपीएल की ज्यादातर टीमें फिक्सरों के पास हैं।

Ad

पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके तनवीर अहमद ने दावा करते हुए आगे कहा कि बीसीसीआई कहता है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है, लेकिन सबसे बड़ी फिक्सिंग भी इसी लीग में होती है।

तनवीर अहमद ने अपने ट्वीट में लिखा,

"बीसीसीआई बोलता है कि हमारी आईपीएल लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग है, हां वो तो है, लेकिन यहां फिक्सिंग भी सबसे बड़ी होती है। ज्यादातर टीमें तो फिक्सर्स के पास हैं।"
Ad

तनवीर अहमद का यह दावा हाल ही में हुए विवाद के बाद आया है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स पर 2025 के मौजूदा सत्र के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था।

आईपीएल में मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद राजस्थान रॉयल्स ने बीसीसीआई को लिखा पत्र

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड-हॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने मौजूदा 2025 सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली मामूली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच फ़क्सिंग के आरोप लगाए।

आरआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे और वे उतने रन नहीं बना पाए, जिसके कारण लखनऊ दो रन से जीत गया। हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि आरसीए भंग हो चुका है।

आरोपों के बाद, आरआर ने बीसीसीआई को एक पत्र भी लिखा जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि आरोप केवल विवाद को जन्म देने के लिए लगाए गए थे। जिसमें लिखा था,

"संयोजक द्वारा दिए गए बयान बिना किसी सबूत के हैं और केवल अनावश्यक विवाद को बढ़ावा देने के लिए हैं। वे न केवल रॉयल्स बल्कि रॉयल मल्टी स्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल, बीसीसीआई और क्रिकेट के खेल को भी कमजोर करते हैं।"

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को 2015 में दो साल के लिए लीग से बैन कर दिया गया था और वे टूर्नामेंट के 2016 और 2017 संस्करणों में शामिल नहीं हुए थे। यह बैन 2013 संस्करण के दौरान सट्टेबाजी गतिविधियों में उनके प्रमुख अधिकारियों के शामिल होने के बाद लगा था

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications