Tanvir Ahmed reaction after Team India ODI series defeat against Sri Lanka: श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज हारने वाली भारतीय टीम पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने निशाना साधते हुए जमकर भड़ास निकाली है। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से हार झेलनी पड़ी और 27 साल से जीत का सिलसिला खत्म हो गया। श्रीलंका ने पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को वापसी का कोई भी मौका दिया।
2 से 7 अगस्त के बीच खेली गई वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम 250 से कम के टारगेट को नहीं चेस कर पाई और एक मुकाबला टाई रहा, जबकि दो में उसे हार झेलनी पड़ी। अंतिम वनडे में टीम इंडिया सिर्फ 138 रन पर ढेर हो गई और श्रीलंका ने 110 रन के अंतर से जीत हासिल की।
तनवीर अहमद ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर साधा निशाना
श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवाने वाली टीम इंडिया पर तनवीर अहमद ने जमकर निशाना साधा और कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी नहीं खेलती है तो भारत को पाकिस्तान आसानी से हरा देगा। क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से तनवीर ने कहा,
"पहले अपने प्रदर्शन को देखो और फिर पाकिस्तान को सुझाव दो। अगर रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते हैं, तो पाकिस्तान भारत को हरा देगा, आप देखेंगे कि भविष्य में यहां से भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप का क्या होता है। गेंदबाजी लाइनअप शायद अच्छा कर सकती है लेकिन बल्लेबाजी लाइनअप के लिए यह मुश्किल लगेगा। इस समय इस भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़कर सभी नए बल्लेबाज भविष्य में इस बल्लेबाजी लाइनअप को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं।"
तनवीर ने आगे भारतीय बल्लेबाजों को फ्लैट ट्रैक पर अच्छा करने वाला बताया और कहा,
"वे फ्लैट ट्रैक पर अपनी घरेलू परिस्थितियों में रन बना सकते हैं, लेकिन पिचों पर जहां गेंद तेजी से टर्न होती है और स्विंग करती है, भारत के इस बल्लेबाजी लाइनअप में उन परिस्थितियों में अच्छा करने का दमखम नहीं है।"
बता दें कि श्रीलंका सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि, सीरीज में सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा (158 रन) का ही बल्ला चला, बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। इसी वजह से टीम इंडिया को सीरीज गंवानी पड़ी।