बांग्‍लादेश के टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद प्रमुख गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

तास्किन अहमद ने कहा कि बांग्‍लादेश की खराब बल्‍लेबाजी से टीम को नुकसान हुआ
तास्किन अहमद ने कहा कि बांग्‍लादेश की खराब बल्‍लेबाजी से टीम को नुकसान हुआ

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) का मानना है कि मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में बल्‍लेबाजी इकाई के कम विश्‍वास से टीम को नुकसान पहुंचा। बांग्‍लादेश को खराब बल्‍लेबाजी प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के हाथों शिकस्‍त मिली, जिसकी वजह से वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।

Ad

बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज रबाडा और नॉर्टजे के आक्रमण को सहन नहीं कर सके और 18.2 ओवर में 84 रन पर टीम ऑलआउट हो गई। यह टी20 वर्ल्‍ड कप मैच में उसका तीसरा न्‍यूनतम स्‍कोर रहा। इसके बाद सेमीफाइनल में बांग्‍लादेश के पहुंचने की उम्‍मीदें समाप्‍त हो गईं।

बांग्‍लादेश का मौजूदा विश्‍व कप में कई बार खराब बल्‍लेबाजी प्रदर्शन रहा। उन्‍होंने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ 140/9 का स्‍कोर बनाया। ओमान के खिलाफ 153 रन पर टीम ऑलआउट हुई। इंग्‍लैंड के खिलाफ 124/9 का स्‍कोर बनाया और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 139/5 का स्‍कोर बनाया था।

तस्किन ने पत्रकारों से कहा, 'हमारे बल्‍लेबाजी इकाई में संभवत: इस समय विश्‍वास की कमी है। दिन के अंत में टी20 में रन मायने रखते हैं। हमने नियमित रूप से बड़े स्‍कोर नहीं बनाए। अगर हम 120 या 125 का स्‍कोर बनाते तो कहानी कुछ और हो सकती थी। मेरे ख्‍याल से यह पिच कुछ अलग थी। गेंद अच्‍छी गति से आ रही थी। दोनों ही पारियों में स्विंग मौजूद था। दक्षिण अफ्रीका ने 85 रन बनाने के लिए करीब 14 ओवर लिए।'

अहमद ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं कि हमारे पास शैली नहीं है। मगर ऐसा आज नहीं हुआ। हमने अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेला। हम इससे बेहतर कर सकते हैं। हम मैच हारे, जो जीत सकते थे। शायद हम अन्‍य टी20 टीमों के मुकाबले बेहतर नहीं थे। मगर हमने अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेला। मेरे ख्‍याल से हम इससे बेहतर खेल सकते थे।'

देश के लिए जीतना चाहते हैं: तस्किन अहमद

अहमद ने आगे कहा, 'हारने में कोई मजा नहीं है। कोई हारना नहीं चाहता। हमसे काफी उम्‍मीदें थी, लेकिन हम उन उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतरे। सभी आलोचना नैसर्गिक है। हमें इसे स्‍वीकार करना होगा। मगर अगले मैच या अगली सीरीज से पहले हमें इससे उबरना होगा।'

बांग्‍लादेश ने विश्‍व कप में आने से पहले ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड को सीरीज में मात दी थी। मगर यूएई और ओमान की पिच पर बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज बिलकुल सफल नहीं हुए।

तस्किन ने स्‍वीकार किया कि अगर घर में वो स्‍पोर्टिंग विकेट पर खेलते तो बेहतर होगा। उन्‍होंने कहा, 'हमें विश्‍व कप में अलग तरह की पिच मिली, जो मीरपुर से विपरीत है। हमें भविष्‍य में बेहतर विकेट्स की उम्‍मीद है। यह हमारी गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी में सुधार करेगा। नतीजे से परे हमें बड़े टूर्नामेंट के लिए अच्‍छी मदद मिल जाती।'

तस्किन अहमद ने आगे कहा, 'हम अपने देश के लिए एक जीत चाहते हैं।' बांग्‍लादेश की टीम अपना आखिरी लीग चरण मैच ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 4 नवंबर को खेलेगी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications