3 गेंदबाज जिन्होंने T20 मैच में 7 विकेट लेने का किया कारनामा, भारतीय खिलाड़ी भी शामिल?

India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty

3 bowlers who picked 7 wickets in a T20 innings: टी20 क्रिकेट को आमतौर पर गेंदबाजों की कब्रगाह माना गया है, क्योंकि इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। क्रिकेट के 20 ओवर वाले इस फॉर्मेट में गेंदबाजों की अक्सर जमकर धुनाई होते देखी जाती है, क्योंकि मैदान छोटे होते हैं और ज्यादातर नियम भी बल्लेबाजों के ही पक्ष में हैं। इसी वजह से बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के लिहाज से यह फॉर्मेट काफी रास आता है, जबकि गेंदबाज सिर्फ बचने का रास्ता तलाशते नजर आते हैं। हालांकि, कई ऐसे मौके भी आए हैं, जब किसी गेंदबाज ने पारी में कहर बरपाने का काम किया हो। कुछ ऐसा ही नजारा हमें बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 के मौजूदा सीजन के पांचवें मैच में देखने को मिला।

Ad

इस लीग में गुरुवार को खेले गए दिन के पहले मैच में ढाका कैपिटल और दरबार राजशाही का मैच हुआ, जिसमें तस्कीन अहमद का कमाल देखने को मिला और वह उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने एक टी20 मैच में 7 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 मैच में झटके 7 विकेट।

3. तस्कीन अहमद

इस लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे गेंदबाज तस्कीन अहमद हैं, जिन्होंने ढाका कैपिटल के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के पांचवें मैच में जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। तस्कीन ने ढाका कैपिटल के खिलाफ 4 ओवर में 19 रन देकर 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Ad

2. कोलिन एकरमैन

नीदरलैंड के स्पिन ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। एकरमैन ने यह कारनामा इंग्लैंड के डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए साल 2019 में किया था। एकरमैन ने लीसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए बर्मिंघम बियर्स के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।

1. सयाजरुल इद्रुस

मलेशिया के तेज गेंदबाज सयाजरुल इद्रुस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और वह टी20 मैच की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज करने वाले गेंदबाज भी है। इस खिलाड़ी ने साल 2023 में ICC Men's T20 World Cup Asia B Qualifier में चीन के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 7 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications