Tayla Vlaeminck ruled out of remaining ICC Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच यूएई में जारी है और रविवार (13 अक्टूबर) को ग्रुप ए में शामिल ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होना है। इस मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ी हुई थी, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज टायला व्लामिनक और कप्तान एलिसा हीली चोटिल हो गई थीं। व्लामिनक का पहले ही ओवर में फील्डिंग के दौरान कंधा चोटिल हो गया था और अब उनके आगे खेलने पर संशय बना हुआ था। वहीं अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह तेज गेंदबाज शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और उनकी जगह रिप्लेसमेंट के रूप में स्क्वाड में हीदर ग्रैहम को शामिल कर लिया गया है।
टायला व्लामिनक के कंधे में हुई समस्या
टायला व्लामिनक का करियर अभी तक लगातार चोटिल होने के कारण प्रभावित ही रहा है। उन्होंने चोट से उबरकर कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन अब एक बार फिर चोटिल हो गई हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पिछले मुकाबले में पहले ओवर में ही व्लामिनक फील्डिंग के दौरान अपने कंधे को चोटिल कर बैठी थीं और फिर तुरंत उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। तभी कयास लगाए जा रहे थे कि शायद यह तेज गेंदबाज अब टूर्नामेंट में खेलती ना दिखाई दे, वहीं अब उनके बाहर होने का ऐलान हो गया है।
हीदर ग्रैहम की हुई एंट्री
ऑस्ट्रेलिया ने टायला व्लामिनक के बाहर होने के कारण हीदर ग्रैहम को मौका दिया है। ग्रैहम को ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी ज्यादा मौके नहीं मिले है और उनके खाते में अभी सिर्फ 5 ही टी20 इंटरनेशनल का अनुभव है। इस दौरान ग्रैहम ने 8 विकेट अपने नाम किए हैं। आईसीसी ने ग्रैहम को ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में शामिल करने की अनुमति दे दी है और वह भारत के खिलाफ मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया का महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपडेटेड स्क्वाड
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ली गार्डनर, किम गर्थ, हीदर ग्रैहम, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फिबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा (उपकप्तान), सोफी मॉलीन्यूक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वैरहम