ENG vs IND: मैनचेस्टर में 11 साल बाद टेस्ट खेलने उतरेगी टीम इंडिया, 2014 में मिली थी करारी हार; जानें मैच का पूरा हाल

England v India: 4th Investec Test - Day Three - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान एमएस धोनी

ENG vs IND Manchester Test Result, 2014: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें इंग्लिड टीम 2-1 से आगे है। अब इस सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। इंग्लिश के इस लोकप्रिय वेन्यू पर भारतीय टीम 11 साल बाद टेस्ट खेलती नजर आएगी। इससे पहले भारत ने साल 2014 में यहां कोई टेस्ट मैच खेला था। हालांकि, उस मैच की यादें भारत के लिए काफी कड़वी हैं। चलिए आपको बताते हैं उस मुकाबले का पूरा हाल।

Ad

2014 में खेले गए इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मुकाबले का पूरा हाल

11 साल पहले भारत के इंग्लैंड दौरे का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला गया था। ओवरकास्ट कंडीशंस में भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने कहर बरपाया, जिससे भारत का स्कोर 8/4 हो गया। इस दौरान भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर 4 और मुरली विजय खाता खोले बिना ही आउट हो गए। वहीं विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। इसके बाद धोनी ने अजिंक्य रहाणे (24) और रविचंद्रन अश्विन (40) के साथ मिलकर 133 गेंदों में 71 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली और अपनी टीम को 152 रनों तक पहुंचाया। गेंदबाज़ी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने सिर्फ 25 रन में छह विकेट लेकर तबाही मचा दी थी।

इंग्लैंड की तरफ से जवाबी पारी में इयान बेल (58), जो रूट (77) और जोस बटलर (70) ने अर्धशतक जड़े, जबकि कुछ अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया। इस तरह इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 367 रन बनाकर 215 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर सका। भारत के लिए वरुण आरोन और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी दूसरी पारी में एक बार फिर लड़खड़ा गई और इंग्लैंड ने उन्हें 161 रनों पर ढेर कर मैच पारी और 54 रनों से जीत लिया। ऑफ स्पिनर मोईन अली ने अपने 13 ओवर के स्पेल में चार विकेट चटकाए। स्टुअर्ट ब्रॉड को टेस्ट के पहले दिन उनके शानदार स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत के सामने इतिहास बदलने की चुनौती

मैनचेस्टर में टीम इंडिया को अभी तक टेस्ट में एक भी बार जीत नसीब नहीं हुई है और ऐसे में उसके सामने इतिहास बदलने की भी चुनौती होगी। इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे चार में हार में हार का सामना करना पड़ा है जबकि पांच ड्रॉ रहे। इसी वजह से शुभमन गिल एंड कंपनी के सामने एक बार फिर मुश्किल चुनौती होने वाली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications