Most LBW Dismissals Indian Batters in an ODI innings : भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 4 अगस्त को कोलंबो में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को खराब बल्लेबाजी के चलते ये शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम इंडिया अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। इस मैच में भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हुए। ये पहली बार नही है जब वनडे की एक पारी में 5 भारतीय बल्लेबाज एलबीडबल्यू आउट हुए हों, इससे पहले भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ ऐसा हो चुका है।
वनडे में तीसरी बार टीम इंडिया की पारी में हुआ ऐसा
टीम इंडिया के वनडे इतिहास में ये तीसरा मौका रहा, जब उसके पांच बल्लेबाज एलबीडबल्यू के रूप में आउट होकर पवेलियन लौटे। आइये नजर डालते हैं उन मैचों की लिस्ट पर:
1. बनाम बांग्लादेश (मीरपुर 2014)
2. बनाम श्रीलंका कोलंबो (पहला वनडे, 2024)
3. बनाम श्रीलंका कोलंबो (दूसरा वनडे, 2024 )
भारत की खराब बल्लेबाजी
दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया। रोहित शर्मा ने इस मैच में 44 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रोहित ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 35 रन की पारी खेली।
वहीं, विराट कोहली ने फिर से निराश किया। फैंस को इस मैच कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन कोहली 14 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे और केएल राहुल ने इस मैच में सबसे ज्यादा निराश किया। ये दोनों बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। अब इन दोनों बल्लेबाजों पर फैंस का गुस्सा निकल रहा है।
श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी
इस मैच में एक बार फिर से श्रीलंका की तरफ से कमाल की गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला। खासकर जेफ्री वेंडरसे ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसके सामने भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। वेंडरसे ने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और वनडे में अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए।