5 smallest win by Team India in test cricket by runs: भारत ने इंग्लैंड दौरे का समापन एक यादगार जीत के साथ किया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को बचाने के लिए टीम इंडिया को ओवल में जीत दर्ज करना अनिवार्य था और इस पर शुभमन गिल एंड कंपनी पूरी तरह से खरी उतरी। पांचवें दिन भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट शेष होने के बावजूद जीत के लिए जरूरी 35 रन नहीं बनाने दिए और 6 रन से जीत हासिल की। इस आर्टिकल में हम टेस्ट इतिहास में भारत की रनों के लिहाज से 5 सबसे छोटी जीत दर्ज का जिक्र करने जा रहे हैं, जो रनों के लिहाज से मिली हैं।5. 37 रन बनाम वेस्टइंडीज, 200223 साल पहले वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने दूसरा टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 339 का स्कोर बनाया था, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 245 रन ही बना पाई थी। अपनी दूसरी पारी में 218 रन बनाकर भारत ने 313 का लक्ष्य रखा था लेकिन वेस्टइंडीज 275 रन बनाकर ढेर हो गई।4. 31 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 20182018 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर भारत ने पहला टेस्ट एडिलेड में खेला था और 31 रनों की जीत के साथ दौरे की शुरुआत की थी। मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 250 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 235 रन बनाए। अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 307 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए कंगारू टीम 291 रन पर ही सिमट गई।3. 28 रन बनाम इंग्लैंड, 1972भारत की रनों के लिहाज से टेस्ट में तीसरी सबसे छोटी जीत इंग्लैंड के खिलाफ आई थी। ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को भारत ने जीत के लिए 192 का टारगेट दिया था लेकिन मेहमान टीम 163 रन ही बना पाई थी।2. 13 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 200421 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने टेस्ट में रनों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे छोटी जीत दर्ज की थी। मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 104 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 203 रन बनाकर 99 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी। इसके बाद, दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 205 रन बनाए, लीड के कारण ऑस्ट्रेलिया को 107 का लक्ष्य मिला लेकिन कंगारू टीम 93 पर ऑल आउट हो गई।1. 6 रन बनाम इंग्लैंड, 2025 ओवल में खेले गए मैच में भारत ने इतिहास रच दिया और इस फॉर्मेट में अपनी सबसे छोटी जीत का रिकॉर्ड बना दिया। टीम इंडिया ने मैच में पहली पारी में 224 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर 23 रनों की अहम बढ़त हासिल की। अपनी दूसरी पारी में भारत ने 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 374 का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 367 रन ही बना पाई।यह टेस्ट में रनों के लिहाज से भारत की सबसे छोटी जीत है। 93 साल के इतिहास में पहला मौका है, जब भारत ने रन मार्जिन में सिंगल डिजिट के अंतर से जीत दर्ज की हो।