WTC Points Table Update After Team India Win Oval Test: ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से रोमांचक अंदाज में हरा दिया। यह भारत की टेस्ट में रनों के लिहाज से सबसे छोटी जीत है। पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी और उसके 4 विकेट शेष थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और मैच जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। इस मैच में जीत से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी फायदा हुआ है। टीम इंडिया एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर गई है, जबकि इंग्लैंड चौथे स्थान पर खिसक गया है।ओवल टेस्ट के बाद WTC Points Table का ताजा हालओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट से पहले डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे स्थान पर मौजूद था लेकिन अब दोनों की पोजीशन आपस में बदल गई हैं। भारत के खाते में 5 मैचों में 2 जीत और 2 हार तथा 1 ड्रॉ के साथ 28 अंक हैं। पांचवें टेस्ट में जीत के कारण भारत को 12 अंक प्राप्त हुए हैं। इसी वजह से उसके पॉइंट्स 16 से 28 हो गए हैं। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 46.67 का है। इंग्लैंड की बात करें तो उसने भी अभी तक 5 मैचों में 2 जीत और 2 हार का सामना किया है, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। हालांकि, उस पर आईसीसी ने स्लो रेट के कारण पेनल्टी भी लगाई थी, जिसके कारण उसके खाते में 26 अंक हैं। इंग्लिश टीम का जीत प्रतिशत 43.33 का है। मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। न्यूजीलैंड की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है लेकिन यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है। अन्य टीमों की बात करें तो डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है, जिसका 3 मैचों के बाद जीत का प्रतिशत 100 है। वहीं दूसरे स्थान पर 66.67 के जीत प्रतिशत के साथ श्रीलंका मौजूद है, जिसने अभी तक 2 मैच खेले हैं। पांचवें स्थान पर 2 मैच खेलकर 16.67 के जीत प्रतिशत के साथ बांग्लादेश है। वहीं 3 मैचों में तीन हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम छठे स्थान पर है।