Shivam Dube Likely Out 1st ODI Match Riyan Parag Debut: टी20 सीरीज के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हो रही है। रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। वहीं अब पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में मिडिल ऑर्डर में एक जगह के लिए दो खिलाड़ियों में जंग देखने को मिल सकती है और जिसमें शिवम दुबे का पत्ता कट सकता है।
इससे पहले शिवम दुबे टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा थे, जिम्बाब्वे दौरे के लिए उनको टीम में शामिल किया था, तो वहीं श्रीलंका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में भी दुबे खेले थे, लेकिन अब पहले वनडे मैच में शिवम बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2024 में शिवम दबे को कमाल की फॉर्म में देखा गया था लेकिन इसके बाद टीम इंडिया में आने के बाद उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।
रियान पराग काट सकते हैं दुबे का पत्ता
वनडे सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। जिसके बाद कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के सामने ये बड़ा सवाल होगा कि अब हार्दिक की जगह इन दोनों खिलाड़ियों में किसको प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाए। हालांकि रियान पराग कप्तान और कोच की पहली पसंद बन सकते हैं।
रियान पराग जिम्बाब्वे दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस दौरे पर पराग दो मैचों में बल्लेबाजी और महज एक ओवर डालने का मौका मिला था। अभी तक पराग ने टीम इंडिया के 6 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 57 रन और 3 विकेट दर्ज हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर ही पराग ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी पराग को महज दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला। हालांकि इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी कमाल की थी। पूरी सीरीज में पराग सबसे किफायदी गेंदबाजों में से एक थे। ऐसे में अब रियान पराग को वनडे क्रिकेट में भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।