बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी खेलेंगे केएल राहुल! कोच का मिला समर्थन

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three - Source: Getty
केएल राहुल के बल्ले से पिछले कुछ समय से रन नहीं निकल रहे

Abhishek Nayar Backs KL Rahul: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार, 27 सितम्बर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई में खेले गए पहले मैच रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा केएल राहुल का बल्ला भी शांत रहा था। दूसरे मुकाबले में भारतीय फैंस की नजरें इन तीनों दिग्गजों पर रहेंगी। वही, मैच के आगाज से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में जब टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर से राहुल की खराब फॉर्म को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने पूरी तरह अनुभवी बल्लेबाजी का सपोर्ट किया। नायर के कहा कि राहुल एक शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो आगे चलकर जरूर अच्छा करेंगे।

Ad

केएल राहुल को मिला अभिषेक नायर का सपोर्ट

पिछले कुछ समय से राहुल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और इस वजह से टीम में उनकी जगह भी पक्की नहीं हो पा रही। राहुल मिल रहे मौकों को भुना पाने में सफल नहीं हो रहे और इस वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। इस बीच जब राहुल की खराब फॉर्म को लेकर नायर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,

जब आप भारत के लिए खेल रहे होते हैं, तो आपको प्रेरणा की जरूरत नहीं होती है। कभी-कभी यह सिर्फ दिशा की बात होती है। पिछले कुछ दिनों में केएल के साथ थोड़ा समय बिताने के बाद, मुझे लगता है कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने खेल को बहुत अच्छी तरह समझते हैं।

नायर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में जब वह वहां थे, तो उन्होंने भारत के लिए जबरदस्त पारियां खेली थीं। इसलिए हमें (गंभीर) पूरी उम्मीद है कि हम केएल में भी बदलाव ला पाएंगे। इन चीजों में कभी-कभी समय लगता है।

गौरतलब हो कि चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में राहुल 16 रन बनाकर चलते बने थे। हालांकि, दूसरी में वह अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन भारतीय टीम ने अच्छी स्थिति में होने की वजह से पारी घोषित करने का निर्णय लिया था। राहुल के पास अब कानपुर टेस्ट में हेड कोच और सहायक कोच के भरोसे पर खरा उतरने का बेहतरीन मौका होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications