IND vs BAN: कुलदीप यादव को भारत की Playing 11 में मिलेगा मौका? कोच ने दिया गोलमोल जवाब

India & South Africa Net Sessions - ICC Men
कुलदीप यादव चेन्नई टेस्ट में नहीं खेले थे

Abhishek Nayar on Kuldeep Yadav chance to play Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर लोगों के मन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और कुलदीप यादव के चयन को लेकर कई सवाल हैं, जिसे टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने सुलझाने की कोशिश की। कानपुर कुलदीप यादव का होम ग्राउंड भी है, ऐसे में दर्शक उन्हें घरेलू मैदान घर पर खेलते हुए जरूर देखना चाहेंगे। हालांकि, नायर ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि कुलदीप को खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।

चेन्नई में भारत तीन पेसर और दो स्पिनर के साथ उतरा था लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर से लोकल बॉय कुलदीप यादव के खेलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सब परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि कौन सी पिच पर मुकाबला होना है। पिच को देखकर ही टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 का फैसला करेगा।

अभिषेक नायर ने भारत की प्लेइंग 11 को लेकर कहा,

"मैं इस समय दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी नहीं दे सकता हूं। टीम में अभी सारे प्लेयर्स उपलब्ध हैं। हमें अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि हम किस पिच पर खेलने जा रहे हैं। टीम निर्धारित करने में मैदान और पिच की कंडीशन की अहम भूमिका रहने वाली है। कानपुर का मौसम अभी बदल गया है लेकिन हमें उम्मीद है कि हमें कल सुबह धूप निकलेगी।"

कानपुर टेस्ट जीतकर बांग्लादेश का सफाया करना चाहेगा भारत

ग्रीन पार्क कानपुर में काली और लाल दोनों तरह की मिट्टी वाली पिच है। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी पिच पर मुकाबला खेला जाता है। चेन्नई टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की नजर अब कानपुर टेस्ट को जीतकर बांग्लादेश का सफाया करने पर होगी। हालांकि, मुकाबले के पहले और दूसरे दिन बारिश की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। वहीं, तीसरे, चौथे और पांचवें दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now