शुभमन गिल को लेग स्पिन डालते नजर आए ऋषभ पंत, DPL 2024 में गेंदबाजी करने का भी खोला राज 

कानपुर टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास कर रही भारतीय टीम (Image Credit: X/@riseup_pant17, https://x.com/JassPreet96/status/1839165903394754816)
ऋषभ पंत और शुभमन गिल (Image Credit: X/@riseup_pant17, https://x.com/JassPreet96/status/1839165903394754816)

Rishabh Pant bowling to Shubman Gill: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 27 सितंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेला जाएगा। मैच से पहले गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस के दौरान करीब 3 घंटे तक जमकर पसीना बहाया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ कई अन्य प्लेयर भी इस अभ्यास में नजर आए। पिछले मैच में नहीं खेल रहे सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शुभमन गिल के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए।

शुभमन गिल को लेग स्पिन डालते दिखे ऋषभ पंत

अभ्यास के दौरान ऋषभ पंत ने एक बार फिर गेंदबाजी में हाथ आजमाया और जब शुभमन गिल नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब पंत को लेग स्पिन करते हुए देखा गया। आप बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ऋषभ पंत शुभमन गिल को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनकी बातचीत केएल राहुल से भी हुई। ऋषभ की गेंद पर गिल शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं। पंत, गिल और राहुल के साथ मस्ती मूड में नजर आ रहे हैं। वहीं, राहुल ने पंत से दिल्ली प्रीमियर लीग में गेंदबाजी करने के बारे में पूछा। जवाब में पंत ने कहा कि 1 रन चाहिए था, इसलिए मैंने खुद ही गेंदबाजी की।

आप भी देखें ऋषभ पंत की गेंदबाजी का वीडियो

कानपुर टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत

आपको बता दें कि पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन के बड़े अंतर से हराया था। मैच में ऋषभ पंत ने शानदार 109 रन की शतकीय पारी खेली थी। वहीं शुभमन गिल ने भी 119 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भी इस मैच को जिताने में अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने पहली पारी में शतक लगाया था और बांग्लादेश की दूसरी में 6 विकेट झटके थे, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था। अब भारतीय टीम की नजर कानपुर टेस्ट को जीतकर सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सूपड़ा साफ करने पर होगी। इसके लिए टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications