Sri Lanka vs India, 3rd T20I 1st Innigs Report: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पल्लेकेले में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो काफी हद तक सही भी साबित हुआ। इस मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी में संघर्ष करता दिखा। टीम इंडिया ने 48 रन के स्कोर पर ही अपने 5 विकेट खो दिए थे।
इसके बाद शुभमन गिल और रियान पराग ने पारी को संभाला था, लेकिन फिर 102 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में छठा झटका लगा। गिल ने इस मैच में 39 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद टीम को रियान पराग से उम्मीदें थी, क्योंकि पराग अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन पराग भी 26 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। इसके बाद आखिरी में वाशिंगटन सुंदर ने 25 रनों की पारी खेली। जिसके चलते टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बना पाई है।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई। संजू सैमसन ने एक बार फिर से टीम को निराश किया। तीसरे मैच में भी संजू बिना खाता खोले आउट हुए। दूसरे मैच में भी संजू का यहीं खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस संजू की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 10 रन, रिंकू सिह ने 1 रन, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 8 रन, शिवम दुबे ने 13 रन और रियान पराग ने 26 रन बनाए। रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव से भी फैंस और टीम को बड़ी पारी की उम्मीदें थी लेकिन वे भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी
तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चामिंडू विक्रमसंघे ने 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।