टीम इंडिया ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में इंग्लैंड को चटाई धूल; धाकड़ बल्लेबाज की धुआंधार पारी 

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी (Photo Credit: X/@dcciofficial)
चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी (Photo Credit: X/@dcciofficial)

PD Champions Trophy 2025 Final: कोलंबो के पास कटुनायके में एफटीजेड क्रिकेट ग्राउंड में दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारत और इंग्लैंड की टक्कर हुई है। खिताबी मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को धूल चटाकर टाइटल अपने नाम किया। भारतीय टीम ने यह मैच 79 रनों से जीता। मैच में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 197/4 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई और अपनी पारी की चार गेंद शेष रहते 118 के स्कोर पर ढेर हो गई।

भारत की तरफ से बल्लेबाजी में योगेंद्र भदौरिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और अर्धशतकीय पारी खेली। योगेंद्र ने 40 गेंदों में 73 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में राधिका प्रसाद ने टीम इंडिया के लिए घातक प्रदर्शन किया और सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन एलेक्स मोहम्मद के बल्ले से आए, जिन्होंने 35 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने ही 30 रन देकर 2 विकेट झटके।

भारतीय कप्तान ने बताया अपने करियर का सबसे गर्व वाला पल

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, दिव्यांग भारतीय टीम के कप्तान विक्रांत केनी ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद कहा:

"पीडी चैंपियंस ट्रॉफी में इस अद्भुत टीम को जीत की ओर ले जाना मेरे करियर का सबसे गर्वित क्षण है। प्लेऑफ के दौरान हमारी यात्रा इस टीम में प्रतिभा और लड़ाई के जज्बे की गहराई को दर्शाती है। प्रत्येक खिलाड़ी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह ट्रॉफी केवल हमारी नहीं है, बल्कि हर उस विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति की है जिसने कभी भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है।"

भारतीय टीम की खिताबी जीत के बाद, टीम के हेड कोच रोहित झलानी ने कहा:

"लड़कों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अद्भुत चरित्र दिखाया, विभिन्न परिस्थितियों के अनुसार ढलते हुए और हर चुनौती का सामना करते हुए। इस जीत को खास बनाने वाली बात सिर्फ ट्रॉफी नहीं है, बल्कि हमारे टीम के खेलने का तरीका है - दिल, दृढ़ संकल्प और एक ऐसा जज्बा जो वास्तव में भारतीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठता का प्रतिनिधित्व करता है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications