IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त शुरुआत, सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा हुए आउट; ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 150 के पार 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 4 - Source: Getty

IND vs AUS Day 4 1st session report: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का रोमांच जारी है। इस मैच के चौथे दिन मुकाबला अभी लगभग बराबरी पर कहा जा सकता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में अहम बढ़त हासिल हुई है, जिसके कारण उसकी पकड़ भारत की तुलना में थोड़ी ज्यादा मजबूत लग रही है। आज भारत की पहली पारी 369 पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली पारी के स्कोर के आधार पर 105 रन की बढ़त हासिल हुई। वहीं दूसरी पारी में लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 53/2 का स्कोर बना लिया है और उसकी कुल बढ़त 157 रन की हो गई है। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 2 और मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर मौजूद हैं। इस सत्र में 28.3 ओवर का खेल हुआ, जिसमें 3 विकेट के नुकसान पर 64 रन बने।

नितीश रेड्डी चौथे दिन नहीं कर पाए खास कमाल

तीसरे दिन के स्कोर 358/9 से भारत की पारी को आगे बढाने उतरे नितीश रेड्डी से मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिराज ने अपना विकेट संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से तेजी से रन बनाने के प्रयास में कल के शतकवीर नितीश रेड्डी आउट हो गए। उन्हें नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया, जिनके खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में नितीश ने लॉन्ग ऑफ पर मौजूद मिचेल स्टार्क को आसान सा कैच थमा दिया। इस तरह भारत की पारी 119.3 ओवर में 369 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। नितीश ने 189 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी में कप्तान पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने की जबरदस्त शुरुआत

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टास को जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा देर टिकने का मौका नहीं दिया और उन्हें क्लीन बोल्ड करते हुए सातवें ओवर में 20 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। कोंस्टास के बल्ले से सिर्फ 8 रन ही आए। वहीं उनके जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल से मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और और सिर्फ 21 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह भारत ने दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को ज्यादा देर क्रीज पर जमने में सफल नहीं होने दिया। ऑस्ट्रेलियाई खेमा उम्मीद करेगा कि स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी दूसरे सत्र में बड़ी साझेदारी करे, ताकि भारत के खिलाफ मेजबान टीम बड़ा टारगेट सेट करने की तरफ अग्रसर हो।

(अपडेट जारी है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications