Indian pacers review bowling with pink ball: भारतीय क्रिकेट टीम अपना पांचवां और ऑस्ट्रेलिया में दूसरा पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। पर्थ में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारत का मनोबल बढ़ा हुआ है और इसका पूरा फायदा वे एडिलेड में लेना चाहेंगे। भारतीय गेंदबाजों ने पिंक बॉल से अभ्यास किया और इसके बाद बताया कि ये लाल गेंद से कितनी अलग होती है। प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल और आकाश दीप ने नेट्स पर गेंदबाजी करने के बाद गेंद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है।
लाल गेंद से थोड़ी बड़ी है पिंक वाली गेंद - प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि गेंद उठाते ही उन्हें एहसास हो गया कि यह लाल वाली से थोड़ी बड़ी है। इसके अलावा उन्होंने इस गेंद के थोड़ा भारी होने की बात भी कही है।
उन्होंने कहा, "मुझे जितना समझ आ रहा है कि सीम थोड़ी कसी हुई है जिससे गेंद भारी लग रही है और इसी कारण इसे अधिक सीम भी मिल रही है। मेरे लिए तो ये लाल गेंद से अधिक हलचल करने वाली है। इससे रिवर्स स्विंग जरूर खत्म हो जाती है। गेंदबाज के रूप में मैच से पहले कुछ और सेशन से हम अधिक चीजें जान सकेंगे।"
मुकेश कुमार और अन्य ने बताई ये बातें
आकाश दीप नेट्स पर विराट कोहली को गेंदबाजी करते दिखे और वीडियो में उन्होंने बताया कि पिंक गेंद से अधिक उछाल मिल रहा है जिससे बल्लेबाजों को ज्यादा मुश्किल भी होगी।
वहीं मुकेश कुमार ने कहा, "सीम बहुत जल्दी से नहीं दिखता है। कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो गेंद की साइन देखकर बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि, पिंक बॉल में साइन किस ओर है ये नहीं दिखता है। ये गिरने के बाद स्किड होकर तेजी से आती है।"
यश दयाल ने नेट्स पर विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को गेंदबाजी की और इसके बाद कहा, "मैंने विराट और रोहित भईया दोनों को गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि ये गेंद अधिक स्विंग नहीं हो रही है और सीम की पोजीशन सीधी होनी चाहिए। अगर आप लाइन और लेंथ सटीक रखते हैं तो गेंद अपने आप काम करेगी।"