बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बदलेगा टीम इंडिया का स्क्वाड! इन दो प्लेयर की चमक सकती किस्मत

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three - Source: Getty
भारतीय स्क्वाड सिर्फ एक टेस्ट के लिए चुना गया है

Team India test squad may change for 2nd test against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का इंतजार सभी को बेसब्री से है, क्योंकि फैंस लंबे समय से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते नहीं देख पाए हैं। श्रीलंका दौरे के बाद से ब्रेक पर चल रही टीम इंडिया की वापसी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही होनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में होना है, जबकि दूसरा 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है। सीरीज के पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई जबरदस्त खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ नए प्लेयर भी शामिल हैं।

स्क्वाड पर नजर डालें तो इंग्लैंड सीरीज में गैरमौजूद रहने वाले विराट कोहली की वापसी हुई है, जबकि एक्सीडेंट के बाद पहली बार ऋषभ पंत भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट का हिस्सा बने हैं। श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है, वहीं यश दयाल के रूप में नए चेहरे को मौका मिला है। हालांकि, दलीप ट्रॉफी के आधार पर कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है, जबकि आकाश दीप जगह बनाने में कामयाब रहे। चयनकर्ताओं ने सिर्फ पहले टेस्ट के लिए टीम चुनी है, ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि हमें दूसरे टेस्ट के लिए कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे ही दो बदलाव के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

केएल राहुल की जगह मुशीर खान की हो सकती है एंट्री

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल की जगह पर भी खतरा मंडरा रहा था लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया और अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे। राहुल काफी समय से निशाने पर हैं, इसी वजह से उनके लिए चेन्नई टेस्ट में प्रदर्शन करना अहम हो जाता है। अगर वह फ्लॉप रहते हैं तो फिर मुशीर खान को मौका मिल सकता है, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में 181 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। मुशीर स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह की जगह आवेश खान को मिल सकता मौका

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी पहले टेस्ट के लिए शामिल किया गया है। माना जा रहा था कि बुमराह को आराम दिया जा सकता है लेकिन अब वह पहले टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि, उनके दोनों टेस्ट में खेलने की उम्मीद कम है और हो सकता है कि उन्हें पहले टेस्ट के बाद आराम दे दिया जाए, क्योंकि भारत को आगे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट खेलने हैं। इसी वजह से आवेश खान को दूसरे टेस्ट के स्क्वाड में मौका मिल सकता है। आवेश के पास गति के साथ-साथ अच्छे बाउंसर डालने का हुनर भी है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी अहम साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now