India vs Australia 4th Test Day 1 second session: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टक्कर जारी है। इस सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है और इसकी शुरुआत आज (26 दिसंबर) से हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की और लंच से पहले ही 100 से ज्यादा रन बना लिए थे लेकिन दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कसा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए। चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने 53 ओवर में 176/2 का स्कोर बना लिया था। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन 44 और स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद हैं।
उस्मान ख्वाजा और मार्नस लैबुशेन के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को 112/1 के स्कोर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने आगे बढ़ाया। इन दोनों ने काफी अच्छी तरह बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को शुरुआत में सफलता हाथ नहीं लगने दी। इस दौरान ख्वाजा ने लंबे समय बाद अर्धशतक जमाया। उन्होंने 101 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 27वां पचासा पूरा किया। ख्वाजा और लाबुशेन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने भी 43वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया। इस साझेदारी को तोड़ने का काम जसप्रीत बुमराह ने किया। बुमराह की गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में ख्वाजा केएल राहुल को कैच दे बैठे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। ख्वाजा के बल्ले से 121 गेंदों में छह चौकों की मदद से 57 रन की पारी आई।
ख्वाजा के आउट होने के बाद, लाबुशेन का साथ देने के लिए स्टीव स्मिथ आए। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अभी तक 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया नहीं बनाए तेजी से रन
पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 4 से भी ज्यादा के रन रेट से रन बटोरे थे और सिर्फ 25 ओवर में ही 112 रन जड़ दिए थे। हालांकि, लंच के बाद से चाय के बीच तक ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर खेले और एक विकेट खोकर सिर्फ 64 रन ही बनाए। इसी वजह से टीम इंडिया की पकड़ से मैच दूर नहीं गया।