India vs Australia Day 1 first session Melborune test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी में हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि पहले सेशन में पूरी तरह सही भी साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाने का श्रेय 19 वर्षीय डेब्यूटांट सैम कोंस्टास को जाता है, जिन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों को सेट होने का मौका नहीं दिया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 112/1 का स्कोर बना लिया था। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 38 और मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
सैम कोंस्टास ने शुरुआत से किया काउंटर अटैक
इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली पारी खेल रहे सैम कोंस्टास ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी का मन बनाकर उतरे थे और उनके अंदर जसप्रीत बुमराह समेत अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों का बिलकुल भी भय नहीं नजर आया। उन्होंने शुरुआत से ही शॉट खेलने शुरू कर दिए और इस दौरान बुमराह के एक ओवर में तीन स्कूट शॉट खेलकर सभी को रोमांचित कर दिया। कोंस्टास ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और इस दौरान वह बुमराह के खिलाफ ज्यादा आक्रामक नजर आए। उन्होंने सिर्फ 52 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने।
ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत
एकतरफ सैम कोंस्टास तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, दूसरी तरफ उनके जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा संभलकर बल्लेबाजी करते नजर आए और इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी लेते दिखे। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को पहले विकेट के लिए 19.2 ओवर में 89 रन की शुरुआत दिलाई। इसके बाद कोंस्टास का विकेट गिरा, जिन्हें रवींद्र जडेजा ने एलबीडबल्यू आउट किया। कोंस्टास ने आउट होने से पहले 65 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे।
इसके बाद, ख्वाजा का साथ देने मार्नस लाबुशेन आए और इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को सेशन की समाप्ति तक कोई भी झटका नहीं लगने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। यह किसी भी टीम द्वारा बॉक्सिंग डे टेस्ट के ओपनिंग दिन के पहले सेशन में सबसे ज्यादा रन हैं।