IND vs AUS Melbourne test Day 5 second session: मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मैच में जीत के लिए 340 का लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे सत्र के समाप्त होने तक 54 ओवर में 112/3 का स्कोर बना लिया है। भारत ने लंच के बाद एक भी विकेट नहीं गंवाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भी ज्यादा ढील नहीं दी और इस सत्र में 27.5 ओवर के खेल में 79 रन आए। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल (63*) और ऋषभ पंत (28*) जमे हुए हैं और इनके बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
दूसरे सत्र में यशस्वी जायसवाल को मिला ऋषभ पंत का साथ
लंच के बाद, भारत की पारी को 33/3 के स्कोर से आगे बढ़ाने का काम यशस्वी जायसवाल ने ऋषभ पंत के साथ किया। इन दोनों ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को कोई भी मौका नहीं दिया। इस बीच भारत ने 30वें ओवर में 50 रन पूरे किए। वहीं 127 गेंदों में यशसि जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों की जोड़ी ने अपना संयम नहीं खोया और फिर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। भारत ने 49वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किए और इसके बाद, दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया को बिना कोई विकेट दिए सत्र को समाप्त किया। चाय तक जायसवाल ने 159 गेंदों में 63 रन बना लिए थे, वहीं पंत के बल्ले से भी 93 गेंदों में 28 रन आ गए थे।
पहले सत्र में भारत को लगे बड़े झटके
अगर बात लंच से पहले की करें तो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी आज ज्यादा देर नहीं टिक पाई और जसप्रीत बुमराह ने नाथन लायन (41) को आउट करते हुए अपना पंजा खोला। हालांकि, इसके बाद जब भारतीय टीम 340 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत खास नहीं रही और एक के बाद एक तीन बड़े झटके लगे। सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद केएल राहुल भी चलते बने और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं विराट कोहली सिर्फ 5 रन का ही योगदान दे पाए। इसी वजह से भारत की मुश्किलें बढ़ गई थीं लेकिन फिर दूसरे सत्र में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत अच्छे से पारी को संभालने का काम किया।