IND vs AUS Day 5 first session: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है, जिसके पांचवें दिन का पहला सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। आज ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिक पाई और मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालांकि, अपनी पहली पारी की 105 रनों की बढ़त को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 340 का लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम की हालत खराब लग रही है, क्योंकि उसने अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए हैं। पांचवें दिन के लंच तक भारत ने 26.1 ओवर में 33/3 का स्कोर बना लिया है और जीत के लिए अभी उसे 307 रनों की दरकार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सामने शेष 7 विकेट लेने की चुनौती है।
भारत के अनुभवी खिलाड़ियों का फ्लॉप शो
एमसीजीए में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड बनाने के लिए भारत को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने थोड़ी देर जरूर क्रीज पर पैर जमाए लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत को झटके देने का काम किया। उन्होंने सबसे पहले रोहित को अपना शिकार बनाया, जो सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद, कमिंस ने मौजूदा सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल चलता किया और उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया।
सत्र की समाप्ति होने वाली थी लेकिन लंच से पहले आखिरी ओवर में टीम इंडिया को तीसरा और बड़ा झटका मिचेल स्टार्क ने दिया। स्टार्क ने ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन में विराट कोहली को फंसाया जो एक बार फिर कवर ड्राइव लगाने के प्रयास में आउट हो गए। कोहली के बल्ले से 29 गेंदों में 5 रन आए। इस तरह भारत ने पहले सत्र में अपने तीन अनुभवी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। क्रीज पर अभी यशस्वी जायसवाल 14 रन बनाकर नाबाद हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत चौथे दिन के स्कोर 228/9 से की। कल आखिरी के ओवरों में भारत का सिरदर्द बनने वाली नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी सोमवार को ज्यादा देर नहीं टिक पाई और जसप्रीत बुमराह ने लायन को आउट कर पारी में पांच विकेट पूरे किए। लायन ने 41 रन की पारी खेली, जबकि बोलैंड 15 रन बनाकर नाबाद रहे।