टेस्ट सीरीज के बीच भारत के इंग्लैंड के अगले दौरे का हुआ ऐलान, इस बार कोहली और रोहित भी आएंगे नजर

virat kohli, rohit sharam, team india england tour
टीम इंडिया अगले साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी

Team India England Tour 2026 Schedule: मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम भारत की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इसी बीच भारतीय टीम के इंग्लैंड के अगले दौरे के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर अगली बार 2026 में आएगी। बीसीसीआई ने मेंस टीम का जो शेड्यूल जारी किया है, उसके तहत मेन इन ब्लू इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इस तरह देखा जाए तो अगली बार इंग्लैंड के अगले दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी 5 टी-20 और 3 वनडे

2026 में भारत इंग्लैंड का दौरा जुलाई में करेगी। दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। दौरे का आगाज 1 जुलाई को डरहम में खेले जाने वाले टी20 मैच से होगा। इसके बाद दूसरा टी-20 मैच 4 जुलाई को मैनचेस्टर में होना है। बाकी तीन टी-20 क्रमश: 7,9 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे।

इसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन होगा, जिसका पहला मैच 14 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 16 जुलाई को कार्डिफ में होगा। वहीं, अंतिम वनडे में दोनों टीमें 19 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर आमने-सामने होंगी। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करते दिख सकते हैं और विराट कोहली भी खेलते नजर आ सकते हैं।

Ad

भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

पहला T20I: 1 जुलाई (डरहम)

दूसरा T20I: 4 जुलाई (मैनचेस्टर)

तीसरा T20I: 7 जुलाई (नॉटिंघम)

चौथा T20I: 9 जुलाई (ब्रिस्टल)

पांचवां T20I: 11 जुलाई (साउथैप्टन)

पहला वनडे मैच : 14 जुलाई (बर्मिंघम)

दूसरा वनडे मैच : 16 जुलाई (कार्डिफ)

तीसरा वनडे मैच : 19 जुलाई (लॉर्ड्स)

भारत की महिला टीम भी करेगी इंग्लैंड का दौरा

मेंस टीम के अलावा भारत की महिला टीम भी 2026 में इंग्लैंड का दौरा करेगी। महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमें पहले टी-20 मैचों की टी-20 खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 28 मई से चेम्सफोर्ड में खेला जाना है। दूसरा टी-20 मुकाबला 30 मई को ब्रिस्टल में आयोजित होगा। वहीं, फाइनल मुकाबला 2 जून को होना है। इसके बाद इंग्लैंड और भारत के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज होगी। ये टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

Ad

भारत की महिला टीम के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

पहला टी20 मैच - (28 मई) एम्बेसडर क्रूज़ लाइन ग्राउंड, चेम्सफोर्ड

दूसरा टी20 मैच - (30 मई) सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल

तीसरा टी20 मैच - (2 जून) द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन

टेस्ट - (10 जून से) लॉर्ड्स, लंदन

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications