Special Video Message For Indian Players Ahead of ICC Womens T20 World Cup 2024: यूएई में 3 अक्टूबर से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शुभारंभ हो चुका है। इस दौरान पहले दिन खेले गए दो मुकाबलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं, भारतीय टीम शुक्रवार (4 अक्टूबर) को अपना पहला मैच खेलेगी। इस बीच भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के परिजनों ने टीम के लिए एक विशेष वीडियो संदेश भेजा है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम के अन्य खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जीतने को लेकर शुभकामनाएं दी गई हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस बड़े आईसीसी आयोजन को लेकर लगातार तैयारियों में जुटी हुई है। भारत को मुख्य रूप से अपने पहले वर्ल्ड कप की तलाश है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन बदकिस्मती के चलते वह एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। ऐसे में एक बार फिर पूरा देश भारतीय टीम की सफलता की कामना कर रहा है। इस दौरान भारतीय महिला टीम और सपोर्ट स्टाफ ने अभ्यास से आराम लेते हुए मिलकर अपने परिजनों द्वारा जारी शुभकामना वीडियो संदेश को देखा। इस दौरान परिजनों ने भारत द्वारा वर्ल्ड कप ट्रॉफी घर लाने की इच्छा जाहिर की।
स्मृति मंधाना के भाई ने भेजा खास संदेश
भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने भाई का संदेश देखकर भावुक हो गईं। उनके भाई ने स्मृति को मुश्किल समय में दबाव झेलने की सलाह दी है। साथ ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने माता-पिता को देखकर उत्साहित नजर आईं। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच अमोल मजूमदार की बेटी ने भी खास बात कही। उसने कहा,
"अपने पिता को टीम के साथ देखकर मुझे बेहद गर्व हो रहा है। हम उनके लिए बेहद खुश हैं। आमतौर पर हम तीनों कोच को एकसाथ बैठे देखते हैं। मैदान पर कुछ भी हो जाए, वह सभी परिस्थितियों में हमेशा शांत रहते हैं। मैं टीम को वर्ल्ड कप के लिए अपनी विशेष शुभकामनाएं देती हूं।"
6 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का ऐतिहासिक मुकाबला
भारतीय महिला टीम शुक्रवार 4 अगस्त को टी20 वर्ल्ड में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस दौरान भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। इसके बाद, भारतीय टीम रविवार 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेलती नजर आएगी। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 के दौरान भारतीय महिला टीम इकलौती बार फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। हालांकि, इस दौरान उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 85 रन से हार का सामना करना पड़ा था।