IND vs AUS: टीम इंडिया का पहला बैच ऑस्ट्रेलिया हुआ रवाना, कप्तान रोहित शर्मा नहीं आए नजर; देखें वीडियो 

रोहित शर्मा पहले बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए (Photo Credit: Getty Images, Screenshot from X/@ANI)
रोहित शर्मा पहले बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए (Photo Credit: Getty Images, Screenshot from X/@ANI)

India vs Australia: न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मसार होने वाली भारतीय टीम के लिए अगली बड़ी और सबसे मुश्किल चुनौती ऑस्ट्रेलिया दौरा होने वाला है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ-साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल भी दांव पर लगा होगा, क्योंकि भारत का लगातार तीसरी बार खिताबी जीत के लिए मुकाबले करने का सपना ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। इस बीच रविवार (10 नवंबर) की रात को भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा नदारद रहे। खबर है कि रोहित शायद पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे।

Ad

ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया हुए रवाना

भारतीय टीम का एक दल दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं, जहां खेली जा रही टी20 सीरीज में टेस्ट खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था। बीते दिन दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत को हार झेलनी पड़ी। इस बीच रात में ही भारत में मौजूद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने गए स्क्वाड के कुछ खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। इन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, सरफराज खान और सहायक कोच अभिषेक नायर नजर आए।

Ad

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर सहित दूसरा बैच सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा। रवाना होने से पहले गंभीर सुबह नौ बजे मुंबई में आईटीसी मराठा के बॉलरूम 4 में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे, जहां उनसे कुछ तीखे सवाल पूछे जा सकते हैं। हालांकि देखना होगा कि इस दौरान रोहित शर्मा उनके साथ नजर आते हैं या नहीं। अगर रोहित नहीं आएंगे तो संभवतः वह शायद पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं रहेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इससे पहले इस मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक के बावजूद उसे 146 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारत ने अंततः 2-1 से ऐतिहासिक सीरीज जीत हासिल की, जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनकी पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। इस बार भारत की नजर जीत के साथ दौरे की शुरुआत करने पर होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications