India all out on 263 in first inning of Mumbai test: न्यूजीलैंड ने मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी 263 रनों पर समाप्त कर दी है। हालांकि, इसके बावजूद भारत को पहली पारी में 28 रनों की बढ़त मिली है। दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत की ओर से काउंटर अटैक देखने को मिला था जिसके बाद न्यूजीलैंड बैकफुट पर चली गई थी। हालांकि, लंच के बाद एजाज पटेल ने अपनी टीम की शानदार वापसी कराई और भारतीय बल्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह ढेर कर दिया।
एजाज पटेल ने कराई न्यूजीलैंड की वापसी
पहले सेशन के अंत तक भारत का स्कोर 195/5 था और वे अच्छी स्थिति में दिख रहे थे। इस सेशन में ऋषभ पंत ने एजाज की जमकर पिटाई भी की थी। हालांकि, कप्तान टॉम लैथम ने उन पर भरोसा बनाए रखा और दूसरे सेशन में फिर उन्हें गेंदबाजी सौंपी। यहीं से एजाज ने भारतीय पारी को समेटकर रख दिया।
लंच के बाद एजाज ने काफी कम समय में तीन विकेट निकालते हुए भारत को बड़ी बढ़त लेने से रोका। पहले उन्होंने सरफराज खान को खाता नहीं खोलने दिया। इसके बाद शुभमन गिल को 90 के स्कोर पर आउट करके उन्हें शतक बनाने से रोका। रविचंद्रन अश्विन का विकेट भी एजाज के ही खाते में गया। कुल मिलाकर उन्होंने पांच विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने छठी बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है।
सुंदर ने बल्ले से भी किया अच्छा प्रदर्शन
भारत का बल्लेबाजी क्रम ऐसा गड़बड़ हुआ कि सुंदर को नौवें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला। सरफराज भी आठवें नंबर पर भेजे गए थे और एक बार फिर टर्न के सामने फंसते दिखे। हालांकि, सुंदर ने अच्छे हाथ दिखाए। उन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। सुंदर की पारी की बदौलत ही भारत बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा।
पहले सेशन में गिल और पंत ने मिलकर आक्रामक शुरुआत की थी। खास तौर से पंत ने केवल 36 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। वह 60 रन बनाने के बाद आउट हुए थे।