वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का कारवां आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच हो रहे मुकाबले से शुरू हो गया है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है, जिसके लिए बुधवार को भारतीय दल चेन्नई पहुंच गया था। आज सभी खिलाड़ी चेपॉक स्टेडियम में अपना पहला प्रैक्टिस सेशन करेंगे। वहीं टीम के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें आई हैं, जिनमें उन्हें नई ट्रेनिंग किट में देखा जा सकता है।
बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा एन्ड कंपनी को ऑरेंज कलर की ट्रेनिंग किट मिली है। प्रैक्टिस सेशन के लिए आज सभी खिलाड़ी यही किट पहनकर अपने होटल से रवाना हुए। इससे पहले भारतीय टीम की ट्रेनिंग किट नीले रंग की हुआ करती थी। नई किट 2011 वर्ल्ड कप वाली ट्रेनिंग किट से काफी मिलती-जुलती है।
आप भी देखें यह तस्वीरें:
वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय टीम को दो वार्म-अप मैच खेलने थे, लेकिन दोनों बारिश की भेंट चढ़ गए थे। ऐसे में टीम को प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिला। 'कैप्टन्स डे' के मौके पर जब भारतीय कप्तान से इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो रोहित ने बताया कि इससे टीम को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, बल्कि खिलाड़ियों को दो दिन ज्यादा आराम करने का मौका मिल गया। हमने पिछले कुछ महीनों में काफी क्रिकेट खेला है और भारत के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने वाला सफर भी काफी थकान भरा रहता है। हमारी टीम को आराम मिला है और हम पूरी तरह तैयार हैं।
गौरतलब है कि 12 सालों बाद भारतीय सरजमीं पर इस मेगा इवेंट का आयोजन हो रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के ऊपर काफी दबाव भी रहेगा। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया था, लेकिन इस बार भारत के पास टूर्नामेंट जीतने का अच्छा मौका है।