Gautam Gambhir on Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए जोरशोर से तैयारी कर रही है। इसी बीच टीम इंडिया को एक गुड न्यूज मिली है। जहां टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे। ये रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए बहुत बड़ी राहत वाली खबर है।
ऋषभ पंत ही करेंगे विकेटकीपिंग, हेड कोच ने किया कंफर्म
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्टूबर से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है। गुरुवार से होने वाले इस दूसरे टेस्ट मैच के ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया को ये खुश खबरी मिली है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि पुणे मे होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं।
बेंगलुरू टेस्ट मैच के दौरान लगी थी पंत को घुटने में चोट
ऋषभ पंत को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। मैच के दूसरे दिन जब वो विकेटकीपिंग कर रहे थे, तो स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा की एक गेंद स्किड होकर उनके घुटने पर जा लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। पंत की जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था। पंत ने बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन दूसरी पारी में भी विकेट के पीछे वो नजर नहीं आए थे।
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का फिट होना टीम के लिए बहुत बड़ी राहत वाली खबर है। ये स्टार खिलाड़ी जब से टेस्ट क्रिकेट में लौटा है, उसके बाद से वो कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान तूफानी शतक लगाया था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में उन्होंने 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। ऐसे में एक बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए वो सबसे अहम खिलाड़ी के रूप में स्थापित हो चुके हैं।