पहली नजर में ही हुआ प्यार, लेकिन शादी करने के लिए रखी थी बड़ी शर्त; पढ़ें गौतम गंभीर की दिलचस्प लव स्टोरी 

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर और उनकी वाइफ की तस्वीर (photo credit: instagram/gautamgambhir55)

Gautam Gambhir and Natasha Jain love story: टीम इंडिया के कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर असल जिंदगी में भी बिल्कुल अपने नाम की तरह ही है। गंभीर हमेशा ही सीरियस मोड में रहते हैं और बहुत कम ही उन्हें हँसते हुए देखा जाता है। लेकिन फिर भी गौतम गंभीर की फीमेल फैन फॉलोइंग कुछ कम नही है। गंभीर की पर्सनालिटी की लाखों लड़किया दीवानी हैं। हालांकि, यह दिग्गज अपना दिल पहली नजर में ही अपनी पत्नी से मिलने पर हार गए थे।

Ad

गौतम गंभीर का दिल अपने पिता के दोस्त की बेटी नताशा जैन पर अटक गया था, लेकिन उन्होंने नताशा से शादी करने के लिए खास शर्त रखी थी। आपको बताते हैं गौतम गंभीर और नताशा जैन की लव स्टोरी के किस्से, साथ ही उस शर्त के बारे में भी जो गंभीर ने शादी के वक्त रखी थी।

गौतम गंभीर ने शादी के वक्त रखी थी बड़ी शर्त

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की मुलाकात नताशा जैन से उनके क्रिकेट करियर के दौरान हुई थी। गंभीर उस वक्त टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ियों में से एक थे। इन दोनों की शादी एक अरेंज मैरिज थी। गौतम गंभीर और नताशा जैन के पिता दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे। गंभीर और नताशा की मुलाकात पहली बार इन दोनों के पिता की वजह से ही हुई थी।

नताशा से मिलने पर पहली नजर में ही गंभीर अपना दिल हार गए थे, लेकिन उन्होंने अपने करियर और खेल को ध्यान में रखते हुए एक शर्त रखी थी कि वह शादी सिर्फ वर्ल्ड कप के बाद ही करेंगे। वह विश्व कप 2011 में शानदार प्रदर्शन करना चाहते थे और अपने करियर में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे, जिसकी वजह से उन्होंने विश्व कप के बाद शादी करने की शर्त रखी थी।

शुरुआत में गौतम और नताशा दोस्त बने, लेकिन कुछ मुलाकातों के बाद ही उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला लिया। अपने माता-पिता की सहमति के बाद ही दोनों ने सगाई की और वर्ल्ड कप 2011 समाप्त होने के बाद, 28 अक्टूबर को गौतम गंभीर ने गुड़गांव में नताशा से शादी रचाई थी। ये दोनों साथ में अपनी हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं और इनकी दो प्यारी बेटियां भी हैं। गंभीर अक्सर अपनी बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications