गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर ने मनु भाकर को अनोखे अंदाज में दी बधाई, दिल खोलकर रखी अपनी बातें

Neeraj
Photo Credit: Sachin Tendulkar official X handle
Photo Credit: Sachin Tendulkar official X handle

Gautam Gambhir and Sachin Tendulkar Congrautalate Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के दूसरे ही दिन भारत का भी पदक तालिका में खाता खुल गया। भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने भारत को पहला मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की। इस कारनामे को करने के लिए तमाम भारतीय फैंस और कई बड़ी हस्तियां मनु को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम भी इनमें शामिल है। उन्होंने भारतीय शूट को बधाई देने के लिए दिल जीतने वाली बात लिखी।

बता दें कि मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल इवेंट में इतिहास रचते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वह ओलंपिक में शूटिंग में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर भी बन गई हैं। गंभीर ने उन्हें बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत को पहला पदक दिलाने पर मनु भाकर को बधाई।आपने भारत को गौरवान्वित किया है।'

वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पदक तालिका में खाता खुला और शूटिंग में सही निशाना लगने के साथ। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई। टोक्यो में दिल टूटने के बाद, आपने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए अपार शक्ति और दृढ़ संकल्प दिखाया है और भारत को गौरवान्वित किया है।'

शूटिंग में 12 साल बाद भारत ने जीता मेडल

गौरतलब हो कि ओलंपिक में शूटिंग में भारत ने मेडल 2012 में जीता था। उसके बाद से देश को शूटिंग में अपने अगले मेडल की तलाश थी और इस सूखे को मनु भाकर ने आखिरी खत्म करने में सफलता हासिल की।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से शुरू हुआ कोच के तौर पर गौतम गंभीर का कार्यकाल

क्रिकेट की बात करें तो गौतम गंभीर अभी टीम इंडिया के साथ श्रीलंका के दौरे पर हैं। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए पहले मैच से गंभीर का हेड कोच के तौर पर कार्यकाल भी शुरू हो गया। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 43 रन से मात दी। इस तरह भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। सीरीज का दूसरा मैच आज इसी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसे जीतकर मेहमान टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now