Gautam Gambhir Reacts on Kohli and Rohit's Future: मौजूदा समय में भारत में आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच जारी है, जिसमें भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हिस्सा ले रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से रन भी बरस भी रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इनके भविष्य को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। एबीपी के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी तब तक टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे, जब तक वे परफॉर्म करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि टीम में जगह बनाने के लिए प्लेयर की परफॉरमेंस मायने रखती है, ना कि उसका रुतबा। अगर दोनों खिलाड़ी लगातार अच्छा परफॉर्म करते रहेंगे तो मैं, टीम मैनेजमेंट यहां तक की बीसीसीआई भी उन्हें टीम से बाहर नहीं कर सकती।
इस कार्यक्रम के दौरान जब गंभीर से पूछा गया कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों को फेयरवेल मैच खेलने को मिलेंगे। इस बार गंभीर ने कहा, 'कोई भी खिलाड़ी फेयरवेल के लिए नहीं खेलता। सबसे बड़ा फेयरवेल देश के लिए खेलना और ट्रॉफी जीता है, इससे ऊपर कुछ भी नहीं है।'
रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर क्या बोले गंभीर?
इवेंट के दौरान जब गंभीर से पूछा गया कि ऐसे अफवाहें उड़ रही हैं कि आपके और रोहित शर्मा के बीच अनबन चल रही है, क्या ये सही है? भारतीय टीम के कोच ने इस सवाल का जवाब तीखे अंदाज में दिया और कहा कि मैं सबसे पहले पूछना चाहता हूं कि ऐसे सवाल करने वाले कौन लोग हैं? यह सिर्फ सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल चलाने वाले लोगों ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए बोली हैं।
गंभीर ने आगे रोहित के संदर्भ में बात करते हुए कहा, 'रोहित ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है। मैं उसके लिए उनका सम्मान करता हूं। वह जब टीम में आए थे, तब भी मैंने उन्हें सम्मान की नजर से देखता था और आगे भी मेरी सोच ऐसे ही बरकरार रहेगी। केवल टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसे सवाल पूछने वाले लोगों को रिसर्च ठीक से करना चाहिए।'