Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की मेजबानी करने की पूरी तरह से तैयारी कर ली है। कंगारू टीम पहले से दबाव में हैं, क्योंकि उसे लगातार दो बार भारत के हाथों अपने घर में मुंह की खानी पड़ी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इस सीरीज के आगज से पहले मेन इन ब्लू एक खास मैच खेलेगी, जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ही होगा। दरअसल, सीरीज की तैयारी के लिए भारतीय टीम एक अभ्यास मैच खेलेगी। रोहित शर्मा की सेना ये मैच इंडिया ए के विरुद्ध खेलेगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले वार्म-अप मैच खेलेगी भारतीय टीम
इंडिया ए टीम भारत की सीनियर टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से कुछ दिन पहले ही वहां पहुंच जाएगी। इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएगी और टीम की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ करते नजर आएंगे। भारतीय टीम के विरुद्ध तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलने के लिए इंडिया ए टीम सीरीज खेलने के बाद वहां कुछ दिन रुकेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच 15-17 नवंबर के बीच होगा।
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला मैच 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेला जाना है। इसके बाद दूसरे मुकाबले का आयोजन 7 से 10 नवंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने में अभी काफी समय बाकी है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने में कामयाब रही थी और इसके बाद मेजबानों ने मेहमान टीम को टी20 सीरीज में भी 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। अब रोहित शर्मा की सेना न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में व्यस्त है। इसका आगाज 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।
इसके बाद दूसरा मैच 24 से 28 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाना है। वहीं, तीसरा और अंतिम टेस्ट 1 से 5 नवंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 4 टी20 मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और फिर वहीं से ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी।