Team India Lord's test win 2021: एक समय था जब भारतीय टीम को घर के बाहर काफी कमजोर माना जाता था लेकिन फिर इसमें बड़ा बदलाव आया और इसका सबसे ज्यादा श्रेय पूर्व कप्तान विराट कोहली को जाता है। कोहली ने अपनी कप्तानी में टेस्ट फॉर्मेट में नई जान फूंकी और भारत को कुछ ऐतिहासिक जीत भी दिलवाईं। इनमें से एक जीत साल 2021 में 16 अगस्त के दिन लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी, जब लग रहा था कि मुकाबला ड्रॉ हो जाएगा लेकिन विराट ने अपने गेंदबाजों का जमकर हौसला बढ़ाया और सिर्फ 2 सत्र के अंदर ही इंग्लिश बल्लेबाजों को ढेर करते हुए जबरदस्त जीत हासिल की थी।
2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। ऐसे में सब की नजर लॉर्ड्स टेस्ट पर थी.जो 12 से 16 अगस्त के बीच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत 364 का स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी जो रुट के 180 रन के बावजूद 391 के स्कोर पर सिमट गई और सिर्फ 27 रन की मामूली बढ़त ही हासिल कर पाई। अपनी दूसरी पारी टीम इंडिया ने 298/8 के स्कोर पर घोषित करते हुए इंग्लैंड को 325 का लक्ष्य दिया और उसके पास मेजबान टीम को आउट करने के लिए पांचवें दिन के सिर्फ दो सत्र और 60 ओवर ही थे। यहां से भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिला।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
अपनी दूसरी पारी खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत से ही हालत खराब हो गई और भारतीय तेज गेंदबाजों ने चाय तक 67 रन देकर 4 विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया था। अब अंतिम सत्र में जीत के लिए 6 विकेट चाहिए थे। चाय के बाद भी भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा और इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने मैच बचाने का प्रयास किया लेकिन उनके आउट होते ही भारत ने मैच पर शिकंजा कस लिया और फिर 151 रन से बड़ी जीत दर्ज की। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं, इशांत शर्मा को दो और मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।
विराट कोहली ने दी थी जबरदस्त स्पीच
आपको बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत से पहले तत्कालीन टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों के सामने एक जबरदस्त स्पीच दी थी और उन्हें जीत के लिए प्रेरित किया था। कोहली ने कहा था कि शेष 60 ओवर के लिए उन्हें यहां नर्क जैसा महसूस होना चाहिए। इसके बाद, भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया और टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत की कहानी लिखी।