IND vs BAN: भारतीय टीम के साथ नजर आई मिस्ट्री गर्ल; जानें कौन है ये लड़की

भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीर (photo credit: instagram/hardikpandya93)

Who is mystery girl with Team India: भारतीय टीम ने हैदराबाद में धमाल मचाते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया। भारत ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 297/6 स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर मात्र 164 रन ही बना पाई और 133 रन के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई।

Ad

भारत की इस जीत में सभी खिलाड़ियो ने खूब योगदान दिया। भारत की इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें कुछ तस्वीरें थी और कैप्शन में लिखा कि इस टीम पर और इस सीरीज में हमने जो कुछ भी हासिल किया है उस पर गर्व है! सभी युवा खिलाड़ियों को श्रेय, जिन्होंने आगे बढ़कर प्रदर्शन किया। हमारी सारी मेहनत का फल। भविष्य उज्ज्वल है। वहीं इन तस्वीरों में से एक में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ एक लड़की भी नजर आई। यह लड़की कोई खिलाड़ी नही है, ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि यह मिस्ट्री गर्ल कौन है। चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

Ad

कौन है भारतीय टीम के साथ नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल?

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ नजर आ रही मिस्ट्री गर्ल का नाम राज लक्ष्मी अरोड़ा है। वह एक मीडिया मैनेजर हैं। राज लक्ष्मी टीम के साथ बतौर मीडिया कॉर्डिनेटर जुड़ी हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों व फैंस के बीच होने वाले इंटरेक्शन का जरिया भी हैं। पिछले कुछ समय से राज लक्ष्मी भारतीय टीम के खिलाड़ियों और मीडिया के बीच हर सीरीज से पहले होने वाली बातचीत की कॉर्डिनेटर भी रही हैं। बता दें कि उन्होंने 2015 में बीसीसीआई में बतौर सोशल मीडिया मैनेजर ज्वॉइन किया था।

राज लक्ष्मी ने मीडिया स्टडीज में ग्रेजुशन किया है। पुणे के सिम्बायोसिस से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बतौर कंटेंट राइटर अपने करियर की शुरुआत की। राज लक्ष्मी को शुरू से ही खेलों में दिलचस्पी रही है। हाईस्कूल लेवल पर वह बास्केटबॉल और शूटिंग टीम का भी हिस्सा रही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। राज लक्ष्मी बीसीसीआई की इंटरनल कमेटी और इंटरनल कम्प्लेन कमेटी की हेड भी रह चुकी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications