लॉर्ड्स में टीम इंडिया की जीत पक्की! ये आंकड़े भारतीय फैंस को देंगे राहत; मिला 193 का लक्ष्य

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Team India Lord's Test Wins England vs India 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जारी है। ये मैच चौथी पारी तक पहुंच गया है। भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला है और यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर 387 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद दूसरी पारी में मेजबान टीम 192 रन पर ही सिमट गई। अब भारत को सीरीज में बढ़त लेने और होम ऑफ क्रिकेट में चौथी टेस्ट जीत के लिए 193 रन बनाने होंगे। इसी बीच एक ऐसा आंकड़ा भी सामने आ रहा है जिससे भारतीय फैंस को राहत मिल सकती है।

Ad

क्या टीम इंडिया की जीत हुई पक्की?

दरअसल भारतीय टीम इंग्लैंड को 200 के अंदर समेटने में कामयाब रही है। भारतीय टीम का SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में इस मामले में रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने सेना देशों में जब भी 200 से कम का लक्ष्य चेज किया है उसमें से 9 बार उसे जीत मिली है और सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है। जबकि तीन मैच ड्रॉ हुए हैं।

Ad

अगर लॉर्ड्स की बात करें तो वहां भी सिर्फ एक बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। इतना ही नहीं लॉर्ड्स के बेस्ट चेज स्कोर की बात करें तो 216 सबसे कम टोटल यहां चेज हुआ है। भारत को जीत के लिए 193 रन बनाने हैं। यानी आंकड़े तो पूरी तरह से भारत के पक्ष में नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि आंकड़ों की खुशखबरी के बाद टीम इंडिया जीत का तोहफा अपने फैंस को दे पाएगी।

इंंग्लैंड में भारत के सबसे सफल चेज

अगर इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत के सबसे सफल चेज की बात करें तो भारत ने सबसे ज्यादा स्कोर 174 रन का द ओवल में चेज किया था। यह उपलब्धि भारत ने 1971 में हासिल की थी। उसके बाद 1986 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ही भारत ने 136 रन का लक्ष्य हासिल करके यहां पहली जीत दर्ज की थी। फिर 2014 और 2021 में भारत यहां टेस्ट जीता था। वहीं इंग्लैंड में तीसरी बार भारत 2007 में 73 रन का स्कोर चेज करते हुए ट्रेंट ब्रिज में मुकाबला जीती थी। अब ये चौथा मौका होगा अगर टीम इंडिया 193 रन बनाती है और यह इंग्लैंड में उसका सबसे सफल चेज भी होगा।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications