India vs Bangladesh: भारत की मेंस क्रिकेट टीम ब्रेक के बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से वापसी करेगी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को दो टेस्ट और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। दोनों टीम के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 19 सितंबर से चेन्नई में होना है और फिर दूसरा मुकाबला कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होगा। इस सीरीज के लिए पहले ज्यादा चर्चा नहीं हो रही थी लेकिन बांग्लादेश के हालिया प्रदर्शन से भारतीय टीम और फैंस को भी थोड़ी चिंता जरूर दी होगी। बांग्लादेश ने अपनी हालिया टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को उसी के घर में मात दी और खुद को अगले साल खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में अभी भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है। ऐसे में सभी टीम के लिए आगामी मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं। इसी वजह से भारत के लिए भी बांग्लादेश सीरीज की अहमियत काफी ज्यादा है।
भारत का खेल बिगाड़ सकती है बांग्लादेश टीम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने की रेस में टीम इंडिया मजबूती से पहले स्थान पर बनी हुई है। हालांकि, अभी उसकी जगह पक्की नहीं हुई है और उसके लिए अपने अगले 10 में से पांच टेस्ट जीतने जरूरी हैं। इस कड़ी में भारत को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर कुल 5 और इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया का 5 टेस्ट के लिए दौरा करना है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मामला आसान नहीं रहने वाला है। इसी वजह से टीम इंडिया का प्रयास बांग्लादेश को हराकर पूरे अंक हासिल करने का होगा। अगर बांग्लादेश एक भी मुकाबला ड्रॉ कराने या जीतने में सफल रहा तो फिर भारत की राह मुश्किल हो सकती है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत 9 मैच खेलकर 74 अंक के साथ टॉप पर है और उसके अंकों का प्रतिशत 68.52 है।
दूसरी तरफ, चौथे स्थान पर मौजूद बांग्लादेश के 6 मैच के बाद 33 अंक हैं और उसके अंकों का प्रतिशत 45.83 है। पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने भी खुद को डब्ल्यूटीसी की रेस में शामिल कर लिया है। बांग्लादेश को अभी मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में कुल 6 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें भारत और वेस्टइंडीज में दो-दो मुकाबले शमिल हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच उसे अपनी घरेलू सरजमीं पर खेलने हैं। ऐसे में अगर बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ करिश्मा करने में कामयाब रहती है तो फिर उसके लिए फाइनल में जाने का एक बड़ा मौका बन सकता है।