Team India ODI record in Cuttack: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद, अब वनडे मैच खेले जा रहे हैं। दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हो रही है, जिसका दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाना है। भारत ने पहले मैच में इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया था और 4 विकेट से मुकाबला अपना नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों ही टीमों के लिए इस सीरीज के अगले दो वनडे ही तैयारियों को परखने का आखिरी मौका हैं। ऐसे में भारत और इंग्लैंड दोनों का प्रयास, अपनी तरफ से कोई भी कसर छोड़ने का नहीं होगा।
भारतीय टीम कटक में लंबे समय बाद मैच खेलने जा रही है और इसकी वजह से लोकल फैंस के बीच दूसरे वनडे को लेकर काफी उत्साह भी है। मैच से पहले हम आपको बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया के वनडे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए इस मैदान पर 50 ओवर के फॉर्मेट वाले गेम में भारत ने कैसा प्रदर्शन किया है।
भारत का बाराबती स्टेडियम में वनडे रिकॉर्ड
कटक के बाराबती स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन पिछले पांच वनडे जो यहां पूरे हुए हैं, उसमें कुछ मैचों में निराशा भी हाथ लगी है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना पहला मैच 1982 में खेला था। वहीं आखिरी बार 2019 में भारत ने यहां वनडे खेला था। इस तरह भारत ने अभी तक बाराबती स्टेडियम में कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें 13 में जीत दर्ज की है और 4 में उसे हार झेलनी पड़ी है। इस मैदान पर भारत को अपनी आखिरी हार साल 2003 में मिली थी। इसके बाद से टीम इंडिया अजेय है और लगातार विरोधी टीमों को धूल चटाती आई है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती