Team India ODI record in Ahmedabad: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारीय टीम अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs ENG) खेल रही है। इस सीरीज को 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों के लिहाजा से देखा जा रहा था और भारत ने इसका अभी तक पूरा फायदा उठाया है। टीम इंडिया ने पहले दो वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है और अब उसकी नजर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी।
इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को खेला जाना है। इस मैदान पर भारत ने अपना आखिरी मैच 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था, जिसमें उसे दिल तोड़ने वाली हार मिली थी। आइये जानते हैं इस वेन्यू पर टीम इंडिया का ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड कैसा है।
भारत का अहमदाबाद में नहीं मिली है ज्यादा सफलता
अहमदाबाद में टीम इंडिया का खेलने का पुराना इतिहास रहा है। हालांकि, यहां पर खेले गए वनडे मैचों में भारत का बहुत अधिक दबदबा नहीं रहा है। इसकी गवाही खुद आंकड़े दे रहे हैं। टीम इंडिया ने इस वेन्यू पर अपना पहला वनडे मैच 1984 में खेला था, जबकि आखिरी ओडीआई साल 2023 में खेला था। इस दौरान भारत ने अहमदाबाद में अभी तक 20 वनडे खेले हैं, जिसमें उसे 11 में जीत मिली है, जबकि 9 में हार झेलनी पड़ी है। इसी मैदान पर ही टीम इंडिया को पिछले वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी और उसका तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था। हालांकि, पिछले पांच वनडे पर नजर डालें तो भारत ने 4 बार जीत दर्ज की है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास तैयारियों को परखने का आखिरी मौका
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करना है। इससे पहले टीम इंडिया को कोई भी अभ्यास मैच नहीं खेलना है और इसी वजह से अब उसके पास इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे ही आखिरी मौका है। भारत को अपने कॉम्बिनेशन समेत कुछ अहम खिलाड़ियों को लेकर फैसला लेना होगा, जो शुरुआत में आईसीसी टूर्नामेंट में नजर आने वाले हैं। कप्तान रोहित शर्मा की नजर पूरी तरह से सभी सवालों का जवाब लेकर चैंपियंस ट्रॉफी में उतरने पर होगी।