Indian Team Should Avoid These Mistakes : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है और वो चाहेंगे कि इस तीसरे वनडे मैच को भी जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम किया जाए। हालांकि अगर भारतीय टीम को इस तीसरे मैच में भी जीत हासिल करनी है तो फिर कुछ ऐसी गलतियां हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन गलतियां कौन-कौन सी हैं जिन्हें टीम इंडिया को तीसरे वनडे के दौरान नहीं करनी चाहिए।
3.प्लेइंग इलेवन में बहुत ज्यादा बदलाव
भारतीय टीम अब सीरीज जीत चुकी है। जब कोई टीम सीरीज जीत जाती है तो फिर वो थोड़ी निश्चिंत हो जाती है। इसी वजह से आखिरी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बहुत ज्यादा बदलाव कर दिए जाते हैं। इससे पूरा कॉम्बिनेशन ही उल्टा-पुल्टा हो जाता है। ऐसे में भारतीय टीम को इस चीज से बचना चाहिए। आखिरी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बहुत ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है। केवल एक या दो ही बदलाव होने चाहिए।
2.बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल
टीम इंडिया को अपने बैटिंग ऑर्डर में भी कोई फेरबदल नहीं करना चाहिए। जो बैटिंग ऑर्डर दूसरे वनडे मैच में था, वही तीसरे मैच में भी होना चाहिए। भले ही प्लेइंग इलेवन में दूसरे खिलाड़ी आ जाएं लेकिन बैटिंग ऑर्डर ऐसा ही रहना चाहिए, जैसा दूसरे मैच में था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यही बैटिंग ऑर्डर उपयुक्त रहने वाला है। ऐसे में इसमें कोई बहुत ज्यादा फेरबदल नहीं करना चाहिए। इससे पूरी टीम के ऊपर असर पड़ सकता है।
1.वरुण चक्रवर्ती को ड्रॉप करना
वरुण चक्रवर्ती को दूसरे वनडे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया और अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान भी किया। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती को तीसरे वनडे मैच के लिए भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। उन्हें ड्रॉप नहीं करना चाहिए। वरुण चक्रवर्ती ने टी20 सीरीज से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब छकाया है और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भी उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।