Indian Team Probable Changes in Playing 11 : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की। अब भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसी वजह से अब टीम इंडिया चाहेगी कि तीसरे वनडे मैच में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए जिन्हें अभी तक उतना ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हो सकते हैं जिन्हें तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
3.अक्षर पटेल
अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से अक्षर पटेल को ड्रॉप किया जा सकता है। उन्हें पहले दो मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। इस दौरान अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी तो काफी अच्छी की लेकिन गेंदबाजी में वो बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह दूसरे स्पिनर को मौका दिया जा सकता है।
2.मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को पहले दो वनडे मैचों में खिलाया गया। हालांकि अब तीसरे वनडे मैच से उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है। दूसरे मैच में शमी काफी महंगे भी साबित हुए। उन्होंने अपने 7.5 ओवर्स के स्पेल में 66 रन दे दिए और इस दौरान एक विकेट निकाला। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी को लेकर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहेगी। इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
1.केएल राहुल
केएल राहुल को पहले दो वनडे मैचों में खिलाया गया। हालांकि दोनों ही मैचों में वो फ्लॉप रहे। उन्हें बल्लेबाजी करके दोनों ही मैचों को फिनिश करने का मौका मिला। लेकिन इसके बावजूद केएल राहुल इस मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पाए। ऐसे में उनके खराब फॉर्म को देखते हुए तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से उनका पत्ता कट सकता है। केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को खिलाया जा सकता है, जिन्हें अभी तक एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला है।