IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर आया बड़ा अपडेट, ओवल में दो खिलाड़ियों की होगी वापसी! बुमराह पर जल्द लिया जाएगा फैसला

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
टीम हडल के दौरान खिलाड़ियों से बात करते हुए शुभमन गिल

Team India Playing 11 Update Oval Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के हाथों हार से बचने के लिए भारत के लिए ओवल में जीत दर्ज करना काफी अहम है। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट टीम इंडिया ने ड्रॉ करा लिया लेकिन इंग्लैंड अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में 31 जुलाई से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में भारत को किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। ऋषभ पंत के बाहर होने के कारण एक बदलाव तो तय है लेकिन अन्य क्या बदलाव हो सकते हैं और जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर अहम जानकारी सामने आई है।

Ad

कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अभी तक कुलदीप यादव को एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। रिपोर्ट्स थीं कि कुलदीप को मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, अब फिर से जानकारी मिल रही है कि कुलदीप का इंतजार ओवल में खत्म हो सकता है और वह पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में वापसी कर सकते हैं। ड्राई सरफेस पर उनकी स्पिन गेंदबाजी कारगर साबित हो सकती है।

Ad

आकाशदीप की वापसी तय!

तेज गेंदबाज आकाशदीप चौथे टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे और उनकी अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला था। कंबोज डेब्यू मैच में फ्लॉप साबित हुए और अब फिटनेस हासिल कर चुके आकाश को उनकी जगह मौका मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आकाशदीप का दूसरे पेसर के रूप में खेलना तय है और वह मोहम्मद सिराज का साथ देते नजर आएंगे।

जसप्रीत बुमराह पर जल्द होगा फैसला

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन मैच ही खेलने वाले थे, जो उन्होंने खेल लिए हैं। अब देखना होगा कि ओवल में बुमराह उपलब्ध रहते हैं या नहीं। बुमराह को लेकर अगले 24 घंटे में स्थिति साफ हो जाएगी। हालांकि, अगर यह तेज गेंदबाज नहीं खेलता है तो फिर अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications