Wasim Jaffer reacts on Team India ODI series loss: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार के कारण काफी आलोचना हो रही है और कई जानकारों ने प्रदर्शन को लेकर चिंता भी जाहिर की। हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर सीरीज हार से चिंतित नहीं है लेकिन उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत की तैयारी पर सवाल खड़ा खड़ा करते हुए चिंता जताई है। जाफर की प्रतिक्रिया टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार के बाद आई है।
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम को अपनी ही वनडे सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में टीम इंडिया को क्रमशः 32 और 110 रन से हार झेलनी पड़ी। इस तरह 1997 के बाद से पहली बार श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में हराया और लंबे समय से चले आ रहे सूख को खत्म किया।
वसीम जाफर ने चैंपियंस ट्रॉफी का जिक्र करते हुए कही बड़ी बात
सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर वसीम जाफर ने वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद, श्रीलंका को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि वह भारत की सीरीज की हार के बारे में परेशान नहीं हैं, लेकिन वह इस बात से चिंतित हैं कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के पास सिर्फ तीन ही वनडे हैं।
जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "श्रीलंका ने बेहतर क्रिकेट खेला और सीरीज जीत की हकदार थी। चिंता की कोई बात नहीं है कि भारत ने सीरीज गंवा दी। जीत और हार खेल का हिस्सा हैं। हालांकि, यह चिंता की बात है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को सिर्फ 3 वनडे खेलने हैं।"
आपको बता दें कि मौजूदा साल में अब टीम इंडिया को एक भी वनडे नहीं खेलना है और उसने अपने सारे 50 ओवर फॉर्मेट के मुकाबले खेल लिए हैं। भारतीय टीम अब अगले साल ही वनडे मैचों में दिखेगी और उसकी अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ है। फरवरी, 2025 में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी और दोनों टीम के बीच पहले पांच टी20 और फिर तीन वनडे खेले जाने हैं। इसके बाद, फरवरी में ही चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होनी है।