Monkey Menace in Green Park Stadium, Kanpur: भारत और बांग्लादेश के बीच हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है, जो कि 27 सितम्बर से शुरू होगा। दोनों टीमें मुकाबले की तैयारी के लिए पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं और प्रैक्टिस सेशन कर रही हैं। इस बीच स्टेडियम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंदरों के झुंड की दादागिरी देखने को मिल रही है।
स्टेडियम में बंदरों ने जमकर की उछल कूद
दरअसल, बुधवार को जब टीम इंडिया मैदान में प्रैक्टिस सेशन के दौरान पसीना बहा रही थी तो इस दौरान काफी सारे समर्थक भी वहां मौजूद रहे। इस बीच स्टेडियम के ऊपर लगे तंबुओं पर बंदरों का एक बड़ा झुंड उछल कूद करता नजर आया। इस दौरान कुछ बंदर कुर्सियों तक भी पहुंच गए। हालांकि, उन्होंने किसी भी फैन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की और उनकी वजह से प्रैक्टिस सेशन में किसी भी तरह की बाधा भी नहीं पड़ी। इस वाकये का वीडियो सॉयल मीडिया पर चर्चा में है।
आप भी देखें यह वीडियो:
अब देखने वाली बात होगी कि क्या मैच के दौरान भी बंदरों का ये झुंड इसी तरह से उछल कूद करता नजर आएगा या फिर स्टेडियम के स्टाफ मेंबर्स द्वारा उन्हें काबू करने का कोई तरीका अपनाया जाता है।
मालूम हो कि भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था, जिसे मेजबानों ने 280 रन से जीता था। उस मैच के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे थे, जिन्होंने शतकीय पारी खेलने के साथ 6 विकेट झटके थे। भारतीय फैंस यही आस लगाए बैठे हैं कि अश्विन का जादू दूसरे मुकाबले में भी इसी तरह बरकरार रहेगा। सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल की हुई और उसकी कोशिश बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने की होगी।
कानपुर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मेन इन ब्लू ने अब तक 23 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसने 7 जीत और तीन मैचों में हार का सामना किया है। इस दौरान 13 मैच ड्रा रहे हैं। टीम इंडिया को इस मैदान पर आखिरी बार हार 1983 में वेस्टइंडीज के हाथों मिली थी। भारतीय टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।