Indian Team predicted playing 11 for 1st test against Bangladesh: श्रीलंका दौरे के बाद से भारत की मेंस क्रिकेट टीम ब्रेक पर है, जो अब इसी महीने वापसी करेगी। टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट कानपुर में होगा। भारत अपने घर पर स्पिन से विपक्षी टीमों का शिकार करता है लेकिन बांग्लादेश के पास भी शानदार फिरकी गेंदबाज हैं, जिसकी मदद से टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत हासिल की। ऐसे में भारतीय टीम को बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए। हालांकि, घर पर भारत का दबदबा काफी ज्यादा है। इसी वजह से टीम इंडिया को सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।
चेन्नई का मैदान आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है और टीम इंडिया भी इसका फायदा उठाने को सोचेगी। पहले टेस्ट के लिए सभी की नजर प्लेइंग 11 पर अभी है। कुछ खिलाड़ी की जगह पूरी तरह से तय हैं लेकिन कुछ का स्थान अभी सवालों के घेरे में लग रहा है। चलिए हम आपको बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
टॉप 4 में इन खिलाड़ियों का खेलना तय
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टॉप 4 में नजर आने वाले भारतीय खिलाड़ी काफी हद तक अभी से तय लग रहे हैं। ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी मोर्चा संभालेगी, जबकि नंबर 3 पर शुभमन गिल और नंबर 4 पर हमें विराट कोहली का जलवा देखने को मिलने की उम्मीद है। विराट को छोड़कर ये तीन खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी इसी क्रम पर खेले थे, जबकि कोहली निजी कारणों की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
केएल राहुल और ऋषभ पंत साथ में हो सकते हैं प्लेइंग 11 का हिस्सा
खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल पर भरोसा जताया जा सकता है और उन्हें नंबर 5 की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। राहुल को स्पिन खेलने में माहिर माना जाता है। इसी वजह से उनके अनुभव को प्राथमिकता दी जाती है। वहीं, इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं। पंत अपने एक्सीडेंट के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करेंगे।
ऑलराउंडर में अक्षर पटेल की जगह रवींद्र जडेजा को मिल सकता है मौका
पिछले कुछ समय में अक्षर पटेल ने खुद को बल्ले के साथ बेहतर साबित किया है और उन्होंने रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर के रूप में कड़ी चुनौती दी है। हालांकि, टेस्ट में जडेजा के पास अपार अनुभव है और भारतीय परिस्थितियों में उन्हें अभी अक्षर से बेहतर ही माना जाता है। वहीं, जड्डू आईपीएल में चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए ही खेलते हैं। ऐसे में उन्हें इस मैदान का भी अच्छे से अंदाजा है।
गेंदबाजी आक्रमण
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया दो स्पेशलिस्ट स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ नजर आ सकती है। स्पिन विभाग में हमें रविचंद्रन अश्विन के साथ कुलदीप यादव नजर आएंगे। कुलदीप को एक अटैकिंग विकल्प माना जाता है। वहीं, तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज पर जिम्मेदारी होगी। वहीं, उनका साथ देते मुकेश कुमार नजर आ सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के लिये टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार
नोट: हमने अपनी प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी है, क्योंकि इन दोनों को लेकर रिपोर्ट्स हैं कि बांग्लादेश सीरीज में नहीं खेलेंगे।