Team India predicted playing 11 for first test against Bangladesh: भारतीय टीम का क्रिकेट सीजन शुरू होने को है और पहली चुनौती बांग्लादेश से मिलनी है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। सीजन की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं और कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। भारतीय टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभाग में मेहनत कर रही है, ताकि बांग्लादेश को उलटफेर करने का मौका ना मिल पाए। हालांकि, सबकी नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर है, जिसमें कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बीसीसीआई ने चेन्नई टेस्ट के लिए 16 खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना है, जिसमें ज्यादातर खिलाड़ियों की जगह पक्की लग रही है। मामला मध्यक्रम और स्पिन विभाग में फंस सकता है, जिसमें भारत के पास अच्छे विकल्प मौजूद हैं। स्क्वाड में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, तेज गेंदबाज यश दयाल और आकाश दीप की पहले टेस्ट में खेलने की संभावना बिलकुल कम है। ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों को बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है।
केएल राहुल को मिलेगा मौका!
भारतीय बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली की जगह पूरी तरह से पक्की है। वहीं, मामला केएल राहुल और सरफराज खान में से किसी एक को चुनने पर फंस सकता है। हालांकि, हालिया मीडिया रिपोर्ट्स और दलीप ट्रॉफी 2024 में के पहले दो राउंड में सरफराज खान के साधारण प्रदर्शन ने इस बात की संभावना बढ़ा दी है कि राहुल को ही प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा। राहुल का भी फॉर्म काफी समय से अच्छा नहीं है लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शतक मारा था और अपने आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन की पारी भी खेली थी। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट अनुभवी बल्लेबाज पर भरोसा दिखाने के मूड में है।
कुलदीप यादव के लिए अक्षर पटेल की दी जाएगी कुर्बानी?
गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो दो तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय लग रहा है, जबकि स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी का खेलना भी पक्का है। हालांकि, तीसरे स्पिनर के रूप में ऑलराउंडर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के बीच रेस है लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि कुलदीप को मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर अक्षर पटेल को बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज