Team India playing 11 prediction: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज में अभी तक सिर्फ मैच खेला गया है, जो 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब सीरीज में भारत 1-0 से आगे है और उसकी नजर अपनी बढ़त को बड़ा करने पर होगी। पहले मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में काफी दिलचस्प कॉम्बिनेशन खिलाया था, जिसमें सिर्फ एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह को मौका मिला था, जबकि उनका साथ देने के लिए पेस ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नितीश रेड्डी की जोड़ी थी। वहीं स्पिन विभाग में ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई मौजूद थे।
हालांकि, दूसरे टी20 में कुछ बदलाव की उम्मीद की जा रही है और इसी वजह से भारत की प्लेइंग 11 में कुछ फेरबदल देखने को मिल सकता है। सब की नजर इस बात पर भी है कि मोहम्मद शमी खेलते नजर आएंगे या नहीं, क्योंकि उन्हें पहले मैच में मौका नहीं दिया गया था।
नितीश रेड्डी की जगह हो सकती है मोहम्मद शमी की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत ने एक अतिरिक्त ऑलराउंडर खिलाया और इसी वजह से मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला। हालांकि, रेड्डी का मैच में योगदान सिर्फ फील्डिंग में रहा, इसके अलावा ना तो उनसे गेंदबाजी करवाई गई और ना ही उनकी बल्लेबाजी आई। ऐसे में भारत उनकी जगह मोहम्मद शमी को उतार सकता है, क्योंकि उनके आने से तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिलेगी और यह अनुभवी गेंदबाज नई गेंद के साथ-साथ पुरानी गेंद से भी कहर बरपा सकता है।
वाशिंगटन सुंदर करेंगे रवि बिश्नोई को रिप्लेस!
चेन्नई का मैदान स्पिनरों के लिए काफी मददगार माना जाता है और यह वाशिंगटन सुंदर को होम ग्राउंड भी है। उन्हें रवि बिश्नोई की जगह शामिल किया जा सकता है। बिश्नोई को पहले मैच में एक भी विकेट नहीं मिला था और वह बल्ले से भी ज्यादा योगदान नहीं दे सकते। ऐसे में बिश्नोई की जगह सुंदर को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि यह खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने में सक्षम है। साथ ही अगर नितीश रेड्डी बाहर होते हैं तो सुंदर के आने से बल्लेबाजी कमजोर नहीं होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती