Team India Reached Kanpur for 2nd Test Against Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घरेलू सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की और पहले मैच में बांग्लादेश को 280 रन से धूल चटाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है, जिसमें लिए मेजबान टीम का स्क्वाड मंगलवार, 24 सितम्बर को वेन्यू पर पहुंचा। इस दौरान कानपूर एयरपोर्ट पर भारी संख्या में फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए मौजूद रहे।
दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंची टीम इंडिया
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेशी टीम पर पूरी तरह से अपना दबदबा कायम रखा। हालांकि, पहले दिन के पहले सेशन में जरूर मेहमान टीम प्रभावित करने में सफल रही थी, लेकिन फिर मेजबानों ने उसे पूरी तरह से डॉमिनेट किया। रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश दूसरे मैच में भी अपनी लय को बरकरार रखने की होगी। दूसरे टेस्ट की शुरुआत 27 सितम्बर से होगी। मेन इन ब्लू मैच की तैयारी के लिए मंगलवार को ही वेन्यू पर पहुंच गई।
कानपुर एयरपोर्ट से जब विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, कोच गौतम गंभीर और ऋषभ पंत समेत जैसे अन्य खिलाड़ी बाहर आ आए, तो फैंस उन्हें देखकर काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा भी देखने को मिली। खिलाड़ियों को फिर टीम बस के जरिए होटल ले जाया गया।
आप भी देखें तस्वीरें:
कानपुर में टीम इंडिया इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड
कानपुर में टीम इंडिया ने अपना पहला टेस्ट मैच जनवरी 1952 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था, जिसमें उसे 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने अब तक कानपुर में 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने 7 मैचों में जीत हासिल की और इसी दौरान मेन इन ब्लू को तीन मैच में शिकस्त का सामना भी करना पड़ा है। वहीं, इस मैदान पर 13 मैच रद्द हुए हैं। भारतीय टीम ने कानपुर में अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जो कि ड्रा हुआ था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया पहली बार कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।