India Women vs United Arab Emirates Women, 5th Match Report: महिला एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup 2024) में आज टीम इंडिया और यूएई के बीच टूर्नामेंट का 5वां मैच खेला गया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड हासिल करते हुए एकतरफा जीत प्राप्त कर ली है। यूएई के खिलाफ 78 रन से जीत प्राप्त कर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाये और अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।
यूएई की कप्तान एषा रोहित ओजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 23 रन पहले विकेट के लिए जोड़े। मंधाना इस मुकाबले में कमाल नहीं दिखा पाई और केवल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद शेफाली वर्मा ने 37 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आई डायलन हेमलता 2 रन बनाकर फ्लॉप हो गई तो जेमिमा रोड्रिग्स भी 14 रन बना पाई। अंतिम ओवरों में हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 75 रन जोड़ टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
टीम इंडिया ने पहली बार बनाये 200 से अधिक रन
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद पर 66 रन बनाये जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अंतिम ओवर में ऋचा घोष ने 5 लगातार चौके जड़ अपना अर्धशतक पूरा किया, तो टीम इंडिया को टी20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे बड़ा स्कोर हासिल करने में मदद की। भारतीय टीम ने पहली बार 200 रन का आंकड़ा छुआ है। ऋचा घोष ने 29 गेंद पर 64 रन बनाये जिसमें 12 चौके और 1 बेहतरीन छक्का शामिल रहा। भारतीय टीम ने यूएई को 202 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया।
200 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की तरफ से केवल कप्तान ओजा और केविशा एगोडगे का बल्ला चला। बाकी सभी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी में निराश किया है। कप्तान ओजा ने 38 रन की पारी खेली तो केविशा नाबाद 40 रन बनाये। भारतीय गेंदबाजों ने यूएई को 123 रन पर रोक दिया और 78 रन से बड़ी जीत प्राप्त की। टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए तो बाकी सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।